डुमरांवः बीपीएस के बार्षिकोत्सव पर विज्ञान व व्यंजन मेला सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम

बक्सर

बच्चें-बच्चियों को शिक्षा प्रदान करने में कोताही नहीं करे-युवराज

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बक्सर,बीपी: डुमरांव स्थित प्राचीन बिहार पब्लिक स्कूल की 23 वीं स्थापना दिवस काफी धूम धाम के साथ मनाई गई। इस मौंके पर विज्ञान मेला, व्यंजन मेला के आलावे विभिन्न संास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन युवराज शिवांग विजय सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौंके पर युवराज ने कहा कि शिक्षा से ही बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण हो सकता है। उन्होनें अभिभावको से बच्चों की शिक्षा के मामले में किसी तरह की समझौता नहीं करने अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल निदेशक नागेन्द्र नाथ दुबे की ने किया। बाद में युवराज ने विज्ञान मेंला व व्यजंन मेला का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान युवराज ने स्कूली छात्र हर्षराज, रूद्र व कुमारी मेघा की टीम द्वारा निर्मित आईएनएस विक्रमादित्य बेड़ा माॅडल की प्रशंसा करते हुए स्कूली छात्रो का उत्साह बर्द्धन किया। विज्ञान मेला में स्कूली बच्चे बच्चियों द्वारा मानव शरीर के अंग, कीडनी वर्कींग, सोलर सिस्टम, मानव आंख, लघु सिचाई पद्धति एवं कार्बन साईकिल एवं प्रदूषण के कुप्रभाव से जुड़े माडल का प्रदर्शनी लगा रहा।

स्कूली बच्चे बच्चियों के विज्ञान प्रदर्शनी का आगत अतिथियों द्वारा जमकर सराहना की गई। वहीं व्यजंन मेला में सजाए गए विभिन्न स्टाल पर खरीददार स्कूली छात्र छात्राओं सहित उनके अभिभावको की भीड़ उमड़ी रही। शाम तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमारी शीतल, रेणु कुमारी, आंचल कुमारी, प्रिया कुमारी, दीप शिखा एवं ऋषि सिंह ने हिस्सा लिया। मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य संजय सिंह ने की।

इसके पहले लेखपाल सुमन कुमार संग बीपीएस के निदेशक नागेन्द्र नाथ दुबे द्वारा युवराज शिवांग विजय को पुष्प गुच्छ प्रदान कर व अंगबस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बीपीएस के 23 वीं वर्ष गांठ के मौंके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के आलावे विज्ञान मेला व व्यंजन मेला के आयोजन में शिक्षक विवेक कुमार दुबे, संजीत तिवारी, कुमारी सुप्रिया, कुमारी पूजा, आंचल कुमारी, अंजली कुमारी,आकृति, अनिल सर, अजीत सर एवं बी.के.ओझा आदि की भूमिका को सराहनीय बताया गया।