डुमरांव: डीएम ने राज हाई स्कूल में किया सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन…पुस्तकालय में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध… पुस्तकालय का समय शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक होगा

बक्सर

बक्सर/ बीपी/ डुमरांव स्थित राज हाई स्कूल परिसर में ब डीएम अंशुल अग्रवाल ने सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन फीता काट व दीप जलाकर किया. मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा डीएम को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. जबकि वीडिओ संदीप कुमार पांडे के द्वारा स्मृति चिन्ह दिया गया. डीएम ने पुस्तकालय में मौजूद आगंतुक पंजी का अवलोकन किया. मौके पर डीएम ने कहा कि यह पुस्तकालय युवाओं के लिए वरदान साबित होगा.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आगे पुस्तकालय में और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर करने का मौका मिल सके. कार्यक्रम शुरू होने से पहले सामुदायिक पुस्तकालय के बाहर लगे शिलापट्ट का भी अनावरण किया. नेहरू युवा केंद्र के डा. संजय कुमार सिंह द्वारा डीएम को स्व लिखित पुस्तक “मां डुमरेजनी” भेंट की गई. वही नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता व उपचेयरमैन विकास ठाकुर ने डीएम को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया.

मौके पर डीईओ अनिल कुमार द्विवेदी, बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय, नप कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार के अलावा राज हाई स्कूल के शिक्षक शिक्षिका सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे.