डुमरांव में डा.आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रमों की रही धूम
बक्सर,बीपी। संविधान निर्माता डा.भीम राव आंबेडकर की जयंती के मौके पर अनुमंडल मुख्यालय डुमरंाव में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की धूम रही। इसी क्रम में अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने अपने संबोधन में कहा कि खुद कांटांे भरी राह पर चलकर डा.आंबेडकर नें देश के नागरिकों के लिए फूलों से भरी राह प्रदान किया है। अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि डा.आंबेडकर द्वारा रचित संविधान के प्रति आस्था रखना अनिवार्य है। डा.आंबेडकर के जीवन में कभी भी हिंसा व जाति पाति का कोई स्थान नही था।
वे समरस समाज व सामाजिक समानता की स्थापना के पक्षधर थे। अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने कहा कि डा.आंबेडकर की जीवन गाथा से सीख लेनी की जरूरत है। कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि डा.आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि डा.आंबेडकर ने अपनी शिक्षा व विद्वता के बूते संविधान की रचना कर इतिहास के पन्ने में अपना नाम अंकित कराने का काम किया है। प्रधान सहायक महेन्द्र प्रसाद ने गोष्ठी संचालन के दरम्यान डा.आंबेडकर की जीवनी पर सविस्तार प्रकाश डाला। समारोह को अन्य वक्ताओं में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुश्री जया कुमारी, कर्मी राजेश कुमार, प्रकाश कुमार एवं वरीय पत्रकार अरूण विक्रांत आदि ने संबोधित किया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन आपूर्ति पदाधिकारी शंभू शरण ने किया।
दुसरी ओर डा.आंबेडकर स्मारक विकास समिति के बैनर तले बीएमपी-चार के निकट मौजूद मैंदान में डा.आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह को बीएमपी-चार की समादेष्टा वीणा देवी, एमटीपीसी के प्राचार्य आईपीएस रामाशंकर राय, पूर्व डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद, विधायक डा. अजीत कुमार सिंह, वैज्ञानिक डा.शांति भूषण प्रसाद, बीडीओ संतोष कुमार, चिकित्सक डा.आर.आर.प्रसाद, समाजसेवी डा.एस.के.सैनी, समिति के सचिव संजय यादव, शिक्षक प्रवीण कुमार, राकेश कुमार, श्रीभगवान राय, संरक्षक गोकूल पीरसर, हरिबंश पीटर एवं हरेराम कुमार ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसी प्रकार नगर में भाकपा माले की ओर से डा.आंबेडकर की याद में विधायक डा.अजीत कुमार सिंह एवं जिला सचिव नवीन कुमार की अगुवाई में सद्भावना एकजुटता मार्च निकाली गई। जद यू के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड अध्यक्ष अजय चंद लोदी की अगवाई में महरौरा स्थित डा.आंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किया गया। मौके पर महेन्द्र प्रसाद, गोपाल जी गुप्ता, नथुनी प्रसाद खरवार, संजय कुमार सिंह, संजय चंद्रबंशी एवं नंदजी गांधी आदि मौजूद थे।