डीएस के खिलाफ विधायक ने सीएस के यहां दर्ज कराई शिकायत
बक्सर/बीपी। अस्पताल में रात को चिकित्सकों द्वारा डयूटी से नदारद रहने की मिली शिकायत पर विधायक डा.अजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार की देर रात अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। स्थानीय विधायक द्वारा शुक्रवार की देर रात अनुमंडलीय अस्पताल का किए गए औचक निरीक्षण के दौरान डीएस डा.गिरीश कुमार सिंह ड्यूटी से नदारद पाए गए। डीएस के नदारद पाए जाने के खिलाफ क्षेत्रीय विधायक डा.अजीत कुमार सिंह द्वारा सीएस बक्सर के यहां शिकायत दर्ज कराई गई है।
विधायक ने बताया कि नागरिकों से मिली शिकायत रात्रि काल में कोई चिकित्सक अस्पताल में ड्यूटी करने से कतराते है। खास तौर पर महिला चिकित्सक रात्रि में ड्यूटी नहीं करती है। विधायक ने बताया के रात्रि काल में अस्पताल का निरीक्षण के दौरान पाया कि रोस्टर डयूटी के अनुसार डीएस डा.गिरीश कुमार सिंह का डयूटी था।
पर डीएस सहित कोई भी चिकित्सक रात्रि बेला में अस्पताल में डयूटी में नहीं पाए गए। बल्कि महज दो जीएनएम के भरोसे अस्पताल का प्रसव कक्ष एवं जीएनएम पुरूष के भरोसे आपात सेवा कक्ष चल रहा था।
विधायक डा.सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उनके सामने दो रोगी आए पर यहां कोई भी चिकित्सक ईलाज करने को मौजूद नहीं था। विधायक ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार की रात्रि काल चिकित्सक के नदारद पाए जाने की शिकायत सिवील सर्जन के यहां उनके द्वारा दर्ज कराई गई है।