डुमरांवःडीएसपी अफाक अख्तर नें कलमकारों को कलम से नवाजा…कहा-कलमकार कमजोर लोगों की आवाज बन,करे समाज का कल्याण…समाज व राष्ट्र के उत्थान में भूमिका निभाएं…

बक्सर

बक्सर/बीपी। जिले के वरिष्ठ डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने शुक्रवार को विश्व प्रेस दिवस के मौंके पर जिले के पत्रकारों यानि कलमकारों को कलम भेंट कर सम्मानित किया। मौंके पर अपने कार्यालय कक्ष में डुमरंाव के डीएसपी ने विश्व प्रेस दिवस मनाए जाने की शुरूआत की चर्चा करते हुए कहा कि देश व समाज के उत्थान में कलमकारों को भूमिका अहम है। जब तक समाज का उत्थान नहीं होगा। संविधान व देश हीत की बातें अतिश्योक्ति समान है।

डीएसपी ने कलमकारों से कलम के माध्यम से समाज के कमजोर लोगों की आवाज शासन व प्रशासन तक पहुंचानें व उनके समस्या के निदान में भागीदार बनने को अपील की। उन्होनें कहा कि संविधान के अनुच्छेद 19 ए में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लेख किया गया है। स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति का सही इस्तेमाल कर देश व समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाने वाले कलमकार को समाज में सम्मान मिलता है।

उन्होनें कहा कि कलमकार के कंधे पर समाज की जिम्मेवारी है।तमाम कठिनाईयों के बीच जिम्मेवारी का निर्वहन करने की जरूरत है। इस मौके पर अजय कुमार सिंह, अरूण विक्रांत, अमरनाथ केशरी, रणजीत कुमार पांडेय, अशोक कुमार, मनोज मिश्रा, आलोक कुमार सिन्हा, अनिष पाठक, विनय कुमार, चंद्रमोहन सिंह एवं फोटोग्राफर सुजीत कुमार मौजूद थे।