डुमरांव : प्रसूति महिलाओं के प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय पर नहीं होने पर अस्पताल उपाधीक्षक लेखपाल पर विफर पड़े

बक्सर

डुमरांव अनुमंडल अस्पताल गुणवता सुधार समिति की समीक्षात्मक बैठक में उपाधीक्षक डा.गिरीश सिंह के कड़े रहे तेवर

डुमरांव अनुमंडल अस्पताल बेहतर सेवा के लिए स्वास्थ मंत्रालय द्वारा संचालित लक्ष्य व कायाकल्प प्रोग्राम में हुआ चयनित

बक्सर/अरुण विक्रांत : डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसूति एवं परिवार नियोजन के प्रोत्साहन राशि का भुगतान लाभुको के बीच समय पर भुगतान नहीं होने का मामला अस्पताल गुणवता सुधार समिति के बीच छाया रहा।

उपाधीक्षक डा.गिरीश कुमार सिंह समीक्षा के दरम्यान लेखपाल संजय सिंह पर विफर पड़े। अस्पताल उपाधीक्षक डा.गिरीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित अस्पताल गुणवता सुधार समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में अस्पताल की व्यवस्था को लेकर अस्पताल गुणवता समिति की समीक्षात्मक बैठक के दरम्यान स्टाफ नर्सोे द्वारा चार माह से प्रसूति महिलाओं सहित परिवार नियोजन से संबधित प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय पर नहीं किए जाने का मामला उठाया गया।

प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय पर नहीं किए जाने का मामला गरमाते ही उपाधीक्षक डा.सिंह लेखपाल संजय कुमार पर विफर पड़े और उन्होनें मौंके पर प्रत्येक महीने की 5 तारीख तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान लाभुको को किए जाने के लिए लेखपाल को निर्देशित किया। साथ ही लेखपाल संजय सिंह से प्रबंधक के माध्यम से भुगतान संबधी प्रतिवेदन की मांग कर डाली।

वहीं बंध्याकरण के बाद मरीजो को तत्काल डिस्चार्ज नहीं करने का निर्देश उपाधीक्षक ने देते हुए मरीजों को हर हाल में पूरी रात चिकित्सकीय निगरानी में रखने को कही।आगे,अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा प्रसूति महिला का पैथोलोजी जांच करने पर जोर दिया गया।दुसरी ओर अस्पताल में रेफरल स्लिप, अस्पताल का बोर्ड बदलने, रूट चार्ट साइनेज लगवाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया।

अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डा.गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ मंत्रालय द्वारा डुमरांव अनुमंडल अस्पताल का चयन बेहतर अस्पताल पुरस्कार के लिए संचालित लक्ष्य व कायाकल्प प्रोग्राम में चयनित हो चुका है। इस मौंके पर प्रबंधक प्रियदर्शी, डा.श्रुति प्रकाश, केअर प्रबंधक अभिषेक राय, स्टाफ नर्स ग्रेड-ए अनिल कुमार, लेबर रूम इंचार्ज उमा देवी, ओटी प्रभारी अनिल बैरवां, आपात सेवा प्रभारी मनोज कुमार, लेखपाल संजय कुमार, भंडारपाल संतोष कुमार एवं एनबीएसयू प्रभारी श्वेता कुमारी सहित गुणवता सुधार समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।