Dumrao : शिक्षक सभ्य समाज का निर्माता है-SDO

बक्सर

-शिक्षक दिवस पर रेडक्रास सोसाईटी के सौजन्य से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

Buxar, Vikrant। डुमरांव स्थित ऐतिहासिक छठिया पोखरा के पास शिव मंदिर के प्रांगण में रेड क्रास सोसाईटी की जिला उप शाखा डुमरांव के सौजन्य से शिक्षक दिवस के मौंके पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहां सोसाईटी के सौजन्य से उपस्थित अतिथियों के हाथो एक दर्जन अवकाश प्राप्त शिक्षकों को अंगबस्त्र व प्रशस्ति पत्र सौंप कर सम्मानित किया गया। इस मौंके पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने अपने संबोधन मंें कहा कि शिक्षक के इंसान बनकर समाज को मजबूत करने में भारतीय सभ्यता व संस्कृति की पहचान है।

उन्होनें कहा कि सही मायने में विजेता वह व्यक्ति नहीं होता है। जो कभी असफल नहीं हुआ है। बल्कि कभी हार नहीं मानने वाला व्यक्ति ही सही विजेता होता है। अध्यक्षीय संबोधन के दरम्यान डुमरांव महाराजा चंद्रविजय सिंह ने कहा कि सही अर्थो में शिक्षक समाज के निर्माता है।प्रसिद्ध चिकित्सक डा. राजेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान पिढ़ी के शिक्षको को कृतिमान स्थापित करने वाले वयोवृद्ध शिक्षको से प्रेरणा लेने की जरूरत है।डा.सिंह ने शिक्षको से अपने दायित्व का निर्वहन पूरी तन्मयता पूर्वक करने की अपील की।

संत जान सेकेण्डरी स्कूल के निदेशक डा.रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षा के चहुमुखी विकास में शिक्षक प्रेरणा का श्रोत बन सकते है। रेडक्रास सोसाईटी के सचिव डा.बालेश्वर सिंह ने कहा कि देश व भाषा के विकास में शिक्षको को अग्रणीय भूमिका निभाने की जरूरत है। समारोह की अध्यक्षता डुमरांव महाराज चंद्रविजय सिंह ने की। संचालन डा.मनीष कुमार जायसवाल ने किया।

इसके पूर्व रेडक्रास सोसाईटी की जिला उप शाखा डुमरंाव के सौजन्य से क्षेत्र के अवकाश प्राप्त प्रबुद्ध शिक्षको में यथा राधा कृष्ण राय, सिद्धनाथ सिंह यादव, लक्ष्मीनारायण पाठक, वंशीधर मिश्रा, कृष्ण मोहन सिंह, प्रभुनाथ राय, कुमारी पुष्पा देवी, ब्रम्हा पांडेय एवं ददन सिंह आदि को समारोह में आगत अतिथियों में कुमार पंकज, चंद्रविजय सिंह,डा.राजेश कुमार, डा.रमेश सिंह एवं डा.बालेश्वर सिंह द्वारा अंगबस्त्र व प्रशस्ति पत्र सौंप कर सम्मानित किया गया।

समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजेश्वर सिंह ने किया। सम्मान समरोह के सफल आयोजन में मोहन गुप्ता, डा.बीएल प्रवीण, अशोक कुमार सिंह,विमलेश पांडेय,उमेश गुप्ता, शिक्षिका मीरा सिंह, अखिलेश कुमार,पशुपति नाथ सिंह एवं मनोज राय आदि भूमिका सराहनीय बताया गया।