डुमरांव: विद्युत मीटर रीडर्स ने सौंपा ने विधायक को ज्ञापन… समायोजन को मीटर रीडर्स की मांग

बक्सर

डुमरांव/ बीपी। डुमरांव व आस पास इलाके के विद्युत मीटर रीडर्स ने अपनी व्यथा सुनते हुए विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है। मीटर रीडर्स ने बताया कि बिजली विभाग की राजस्व व्यवस्था जब अधर में लटकी हुई थी तब सरकार द्वारा अलग-अलग एजेन्सी के माध्यम से राजस्व की स्थिति में सुधार लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में एमआरसी अर्थात मीटर रीडर की बहाली की गई।

मीटर रीडर्स ने विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विभाग को आर्थिक लाभ दिलाया। आज जब विद्युत विभाग राजस्व चरमोत्कर्ष पर है अब बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में प्रीपेड या स्मार्ट मीटर लगाने पर कार्य कर रही है। आगे मीटर रीडर्स ने बताया कि बदलते बिहार का स्वरूप देखते हुए, हमलोग इसका विरोध नहीं समर्थन करते है।

लेकिन जो कर्मी कंधे से कंधा मिलाकर ऊर्जा विभाग के राजस्व को सुधारने में अपना पूरा समय गुजार दिया, आज बेरोजगार हो रहे है। सभी कर्मचारी मीटर रीडर्स अपना स्वर्णिम समय विभाग की राजस्व वसूली में गुजार में चुके हैं, जिनकी उम्र सीमा अब किसी दूसरे कार्य के लायक नहीं रही है।

मीटर रीडर्स ने कहा कि सभी मीटर रीडर एमआरसी को पुनः स्थायी तौर पर विद्युत विभाग में ही किसी भी कार्य पर समायोजन करने की कृपा की जाए, ताकि उनका परिवार आने वाले समय में भूखमरी का शिकार होने से बच सके और उनके बच्चो का भविष्य उज्जवल हो सके।