Buxar, Vikrant। दिनकर जयन्ती के अवसर पर प्रगतिशील लेखक संघ बक्सर के तत्वावधान में आयोजित डुमरांव के हरिजी हाता स्थित उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत एकेडमी के सभागार में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बक्सर और डुमरांव के चर्चित कवियों एवं शायरों ने हिस्सा लिया।
सर्वप्रथम राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक एवं चर्चित हास्य कवि हृदय नारायण ‘हेहर’ने की. संचालन प्रगतिशील लेखक संघ जिला बक्सर के अध्यक्ष डॉ बी एल प्रवीण ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले डुमरांव के सामाजिक कार्यकर्ता एवं सांस्कृतिक मंच को गुलजार करने वाले हास्य कवि रामजी सिंह शेरेदिल एवं हाल ही में सबके दिलों पर राज करने वाले चर्चित हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के दिवंगत होने पर प्रलेस की तरफ भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
गोष्ठी में नर्वदेश्वर उपाध्याय, फारूक शेख, मीरा सिंह मीरा,मंजूर आलम, मनोज जायसवाल, विश्वनाथ सिंह ,जौहर डुमरांवी, गौहर ‘सारीमपुरी’ आदि कवियों ने अपनी ग़ज़ल व कविता का पाठ किया। जब खयालों में मुझको पाओगे,अपने दिल से करीब पाओगे,भूल जाऊंगा सारे शिकवे गिले, सामने तुम जो मुस्कुराओगे ‘फारूक शेख की इन पंक्तियों पर जोरदार तालियां बजीं।
कई शायरों ने नायाब ग़ज़ल पेश किए।इसके अलावा गोष्ठी में सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार, गीतकार मनोज जायसवाल तथा योग प्रशिक्षक डॉ संजय सिंह आदि भी उपस्थित थे.धन्यवाद ज्ञापन प्रलेस बक्सर की उपाध्यक्षा मीरा सिंह मीरा ने किया।