-निःशुल्क किसान काल सेंटर का मोबाईल नंबर अनुपयोगी बना…प्रभारी के स्थानांतरण बाद से काल संेटर मृत प्राय बना…
बक्सर/बीपी। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर की तर्ज पर डुमरांव स्थित कृषि कालेज में पौधा उपचार केंद्र सह निःशुल्क किसान काल सेंटर की शुरूआत करीब एक साल पहले की गई थी। कृषि कालेज प्रबंधन द्वारा निःशुल्क किसान काल सेंटर व पौधा उपचार केंद्र के लिए कार्यावधि सुबह 10 बजे से अपराह् 5 बजे का समय तय की गई थी।
काल सेंटर पर एग्रो चिकित्सक तैनात की गई थी। काल सेंटर के माध्यम से एग्रो चिकित्सक द्वारा बीमार पौधों सहित बीमार मिटटी की समस्या का निदान करने की सूचना सामान्य किसान तक प्रचारित व प्रसारित की गई थी। सेंटर संचालित किए जाने को लेकर रोस्टर के अनुसार एग्रो चिकित्सक की तैनाती की गई थी।
पर आज की तारीख में निःशुल्क किसान काल सेंटर सह पौधा उपचार केंद्र मृतप्राय हो चुका है। निःशुल्क काल सेंटर के लिए कृषि कालेज प्रबंधन द्वारा मोबाईल नंबर 9162935625 जारी किया गया है। किसान काल सेंटर का यह मोबाईल पर किसानों को फसल उत्पादन व उत्पादकता में आड़े आने वाली समस्याओं के निदान के लिए विज्ञानियों से साझा करने को प्रसारित किया गया था।
आज मोबाईल नंबर भी अनुपयोगी साबित हो रहा है। नावाडेरा के किसान जगनारायण सिंह ने बताया कि कृषि कालेज के निःशुल्क काल सेंटर वाले मोबाईल नंबर पर कई बार काल किया। पर मोबाईल कभी नाट रिचेबल तो कभी व्यस्त दर्शाता है। पुराना भोजपुर के किसान रामाशंकर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा कई बार मोबाईल नंबर पर काल किया गया।
लेकिन मोबाईल नंबर बंद पाया गया। पौधा उपचार केंद्र सह निःशुल्क किसान काल सेंटर के बारे में पूछे जाने पर प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पौधा उपचार केंद्र सह निःशुल्क किसान काल सेंटर के प्रभारी डा.मणी भूषण ठाकुर का स्थानांतरण हो जाने के बाद काल सेंटर प्रभावित हो चुका है। जल्द ही निःशुल्क किसान काल सेंटर कारगर हो जाएगा।