डुमरांव : वार्ड पार्षद पद के एक प्रत्याशी का पर्चा अस्वीकृत, दुसरे पर पेंच बरकरार

बक्सर

-शनिवार को मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के पर्चा की होगी संवीक्षा

बक्सर,बीपी। डुमरांव अनुमंडल के सभागार में दुसरे दिन निर्वाचन विभाग द्वारा नगर परिषद के विभिन्न 35 वार्ड को मिलाकर 251 अभ्यर्थियों के पर्चो की संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दरम्यान एक प्रत्याशी के पर्चा को अस्वीकृत कर दिया गया। जब कि दुसरे प्रत्याशी के पर्चा पर पेंच बरकरार रह गया। संवीक्षा के दरम्यान विभिन्न वार्डो के अभ्यर्थी अनुमंडल कार्यालय के परिसर में मौजूद रहे।

दुसरे दिन डुमरांव नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी कुमार पंकज के नेतृत्व में अपर निर्वाचन पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज, सहायक निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार तिवारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी विभा कुमारी की मौजूदगी में वार्ड संख्या 22 से 35 वार्ड के प्रत्याशियों के पर्चों की संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दरम्यान वार्ड संख्या 25 के एक प्रत्याशी का पर्चा अयोग्य पाया गया।

महिला आरक्षित सीट वार्ड संख्या 30 के एक प्रत्याशी की पर्चा पर फंसा पेंच बना रह गया। संबधित प्रत्याशी से बतौर साक्ष्य बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को निर्वाची पदाधिकारी ने कहा है। इस आशय की पुष्टि निर्वाची पदाधिकारी ने करते हुए बताया कि वार्ड पार्षद के कुल 251 प्रत्याशियों के पर्चांे की संवीक्षा की जा चुकी है। संवीक्षा के आखिरी दिन 20 मई शनिवार को मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के अभ्यर्थियों के पर्चो की संवीक्षा की जाएगी।

उन्होनें बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन का पर्चा वापसी की अतिंम तिथि 21 मई से लेकर 23 मई तक एवं 24 मई को अभ्यर्थियों की सूचि का प्रकाशन व उसी दिन उनके बीच चुनाव चिन्ह् का वितरण किया जाएगा। मौंके पर अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अफाक अंसारी एवं अपर निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज भी मौजूद थे।