Dumraon : पंजाब के संत जगदीश मुनि आचार्य का जगदीश पैलेस में निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर कल से होगा शुरू

बक्सर

रोटरी स्व.जगदीश प्रसाद की स्मृति में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सुबह 8 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से अपराह् 6 बजे तक रोगियों का होगा उपचार

Buxar, Vikrant : डुमरांव नगर के पुराना थाना रोड स्थित जगदीश पैलेस परिसर में पंजाब के संत जगदीश मुनि द्वारा 15 से 22 नवम्बर तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। शिविर में विभिन्न रोगियों का उपचार न्यूरो हीलिंग विधि से किया जाएगा। निःशुल्क आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस संर्दभ में जे.पी.मेमोरियल चेरिटेबल टस्ट के प्रबंध टस्टी सह पत्रकार प्रदीप कुमार जायसवाल ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में संत श्री मुनि व उनकी टीम द्वारा न्यूरो हीलिंग विधि व रेकी के माध्यम से रोगियों का उपचार किया जाएगा। आठ दिवसीय शिविर में सुबह 8 से 12 एवं दोपहर 2 बजे से 4 सायं 6 बजे तक रोगियों का उपचार किया जाएगा।

पत्रकार सह रोटरी श्री जायसवाल ने बताया कि शिविर में सिरदर्द, माईग्रेन, डिप्रेशन, सरवाइकल, कमर दर्द, कंधे का दर्द, घुटने का दर्द, आंख, नाक, कान, गला एवं पेट संबधी आदि रोगो से पीड़ित रोगियों का ईलाज किया जाएगा। शिविर में सुबह 7 से 8 बजे तक संत श्री मुनि जी द्वारा मेडीटेशन व योगा करवाया जाएगा। उन्होनें जारी इलाज पद्धति के दरम्यान रोगियों को किसी प्रकार की दवाई का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। शिविर में ईलाज के लिए किसी तरह की असुविधा से बचने के लिए रोटरी जगदीश आई अस्पताल में निबंधन कराना जरूरी है।