डुमरांव : बाबा केदार नाथ नर्सिंग कालेज को स्वास्थ विभाग ने प्रदान की मान्यता…

बक्सर

रोजगारन्मुखी शिक्षा एएनएम की होगी पढ़ाई…नर्सिंग कालेज से क्षेत्र के युवक युवतियों को मिलेगा लाभ

बक्सर/बीपी। बक्सर जिला के युवक युवतियों के लिए खुशखबरी है। स्वास्थ विभाग ने स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुशलपुर हाल्ट के ठीक सामने एवं प्रतापसागर फोर लाईन से महज दो किलोमीटर दूरी पर अवस्थित नव निर्मित बाबा केदार नाथ नर्सिंग कालेज को मान्यता प्रदान की है। स्वास्थ निदेशालय द्वारा जारी आदेश के आलोक में बिहार परिचारिका निबंधन परिषद की निबंधक निर्जला कुमारी गत 29 जनवरी,2024 को मान्यता प्रदान की है।

निबंधक ने संस्थान के सचिव को भेजे गए आदेश पत्र में कहा है कि बाबा केदार नाथ नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान को एएनएम के कुल 60 सीटों पर नामांकन लेने व एक सत्र के लिए मान्यता प्रदान की गई है। भारतीय उपचर्चा परिषद, नई दिल्ली के गाईड लाईंस के अनुसार अक्टूबर 2024 के लिए आयोजित परीक्षा के पूर्व छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण नियमानुसार 11 माह की उपस्थिति अनिवार्य है।

बाबा केदारनाथ नर्सिंग कालेज के निदेशक डा.विजय बहादुर ने बताया कि एएनएम कोर्स का प्रशिक्षण पाने के लिए उम्मीदवार को 12 वीं कक्षा कम से कम 45 प्रतिशत अंक से पास होना अनिवार्य होना चाहिए। साथ ही प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार कि न्यूतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु 35 साल होना जरूरी है।

उन्होनें बताया कि ढ़ाई साल के नर्सिंग डिप्लोमा के लिए दो साल की एकेडेमिक पढ़ाई और 6 माह की इंर्टनशीप होती है। एएनएम की डिप्लोमा लेने के बाद ग्रामीण स्वास्थ केन्द्र, नर्सिंग होम, मेडिकल कालेज, हेल्थ केअर सेंटर, एनजीओ एवं सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में नौकरी के लिए युवक युवती योग्य हो जाते है। आगे बाबा केदारनाथ नर्सिंग कालेज के निदेशक डा.विजय बहादुर सिंह ने बताया कि निकट भविष्य में नर्सिंग कालेज को अस्पताल के रूप में विकसित करने की योजना है।ै