डुमरांवः देश के 74 वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए जानें को मची रही धूम

बक्सर

डुमरांव व आस पास में गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे दिन उत्सवी माहौल बना रहा

Buxar, Before Print: देश के 74 वें गणतंत्र दिवस पर डुमरंाव व आस पास के इलाके में पूरे दिन उत्सवी माहौल कायम रहा। खास तौर पर स्कूल व कालेज के छात्र छात्राओं के बीच गणतंत्र दिवस को लेकर बेहद उत्सुकता पाई गई। इस अनुमंडल का मुख्य समारोह राज हाई स्कूल के खेल मैंदान आयोजित किया गया। राज हाई स्कूल के खेल मैंदान में एएसपी श्रीराज संग एसडीओ कुमार पंकज द्वारा झंडोतोलन किया गया।

इसी प्रकार सुमित्रा महिला कालेज में प्राचार्य डा.शोभा सिंह, व्यवहार न्यायालय में सब-जज वन श्री पांडेय, डुमरांव थाना के परिसर में थानाध्यक्ष बिदेंश्वर राम, प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ संतोष कुमार, मेथोडिस्ट अस्पताल में अधीक्षक डा.आर.के.सिंह, अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डा.गिरीश कुमार सिंह, राज हाई स्कूल के प्रांगण मंें प्रधानाध्यापक जगदम्बा पाल, पीएचसी पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.आर.बी.प्रसाद, ओएसीस हेल्थ केअर में फिजीसियन डा.राजेश कुमार सिंह,

हरि प्रेम चिकित्सा केन्द्र पर डा.गिरीश कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ नीरू बाला, अनुमंडलीय न्यायालय के पास अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दारोगा सिंह, पशुपालन विद्यालय परिसर में डा.फतेहुज्जमा, काली आश्रम रोड स्थित संत जान सेकेन्डरी स्कूल में निदेशक डा.रमेश सिंह, बीपीएस में निदेशक नागेन्द्र दुबे, डी.के.कालेज में प्राचार्य डा.अरबिंद कुमार सिंह, रेड क्रास सोसाईटी कार्यालय पर सचिव डा.बालेश्वर सिंह एवं नप कार्यालय पर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा झंडोतोलन किया गया।

यह भी पढ़े :-