डुमरांव:शिक्षा संवाद में अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को सरकार के योजनाओं से कराया अवगत..बच्चों में निपुणता लाने को दिया दिशा-निर्देश..कंप्यूटर की जनकारी देने का दिया आदेश

बक्सर

बक्सर/ बीपी/पुराना भोजपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षा संवाद का कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह ओएसडी धनंजय त्रिपाठी और प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप पाण्डेय मौजूद रहे। कार्यक्रम में पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद, डीपीओ रजनीश उपाध्याय, नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहें।

कार्यक्रम में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, सात निश्चय, किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। एसपीजीआरओ धनंजय त्रिपाठी ने कहा कि ये योजनाएं जो बच्चों को समझाई जा रही है, वो बच्चों को समझ भी आए इस पर काम करने की जरूरत है।

एसपीजीआरओ ने कहा कि अभी यहां कई बच्चियां ऐसी बैठी है जिनको देखने से ही लगता है कि इन्होंने कभी कंप्यूटर नही छुआ। उन्होंने कंप्यूटर कक्ष के इंस्ट्रक्टर को बुलाकर हरेक छात्रा को कंप्यूटर से संबंधित बेसिक जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर छात्राओं को कितना ज्ञान हुआ, उसकी समीक्षा करने वो खुद पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि रटी रटाई योजनाओं की जानकारी संवाद में परोसने से बेहतर है कि छात्र ऐसी योजनाओं तक पहुंचने में खुद सक्षम हो इसपर काम करें। बीडीओ संदीप पाण्डेय ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में पैसा बाधक नहीं है। सरकार द्वारा छात्रवृति और पोशाक से लेकर सिविल सर्विसेज की तैयारी तक हर प्रकार के शिक्षा ऋण उपलब्ध है। सिर्फ इन योजनाओं के आभाव में लोग इधर उधर भटकने को मजबूर है।