बक्सर/बीपी। बीएयू के कुलपति डा.डी.आर.सिंह के दिशा निर्देश पर डुमरांव स्थित कृषि कालेज के प्रांगण में एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन द्वारा किसानों का आय बढ़ाने व मृदा स्वास्थ विषय पर आयोजित दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। शिविर में कुल 30 किसानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस मौके पर प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा ने किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि किसानों को अपने खेत की मिटटी के सेहत का ख्याल रखना जरूरी है। उन्होनें किसानों से प्रशिक्षण शिविर में प्राप्त कृषि कार्य सबंधी ज्ञान को वितरित करना को अपील की।
पाठ्यक्रम निदेशक डा.सुमन लता ने किसानों से खेती में रासायनिक खाद के अलावा जैविक खाद का इस्तेमाल करने को अपील की। मौके पर नंदिता कुमारी, प्रियंका कुमारी एवं समन्वयक डा.मजहरूल हक अंसारी भी मौजूद थे।
अंत में डा.चित्रा शुक्ला द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके पहले प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा प्रशिक्षणार्थी किसानों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।