डुमरांव : प्रत्येक मनुष्य के ह्दय में शांति का रहना जरूरी…अंर्तराष्ट्रीय प्रवक्ता के संदेश सुन श्रोता प्रसन्नचित हो उठे..नगर भवन में अध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन

बक्सर

बक्सर/विक्रांत। बक्सर जिले के डुमरांव नगर भवन में अंर्तराष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम रावत द्वारा दिए गए ‘मनुष्यता के बीच शांति’ के संदेश को आमजन तक पहंुचाने को अध्यात्मिकता पर आधारित एक महत्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उषा रानी बालिका उच्च विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य पुष्पा कुमारी, राज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्रा, शिक्षिका अनिता यादव,सुमित्रा महिला कालेज की प्राचार्य डा.शोभा सिंह एवं शिक्षिका गीता पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत रेणुलता सिंह संग एस.के.चर्तुवेदी, चेतन कुमार, हरीवंश राय,भुनेश्वर प्रसाद सिंह,मनोरमा देवी एवं रामकुमारी देवी ने पुष्पगुच्छ सहित प्रेम रावत द्वारा लिखित स्वयं की आवाज पुस्तक भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन युवती दीव्या लता ने किया। श्रद्धालुओं के भीड़ से भरे नगर भवन में आयोजित अध्यात्मिक कार्यक्रम के दौरान अंर्तराष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम रावत के उद्बोधन को प्रोजेक्टर यंत्र के माध्यम से श्रोताओं को सुनाई गई व दिखाई गई।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापिका ने प्रेम रावत के वक्तव्य को उचित ठहराया और कहा कि आनंद व शांति की प्राप्ति बाहर नहीं। अपितु सच्चे आनंद की प्राप्ति मनुष्य के ह्दय में मौजूद है। सुमित्रा महिला कालेज की प्राचार्य ने आयोजक मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि अध्यात्म के माध्यम से हर शांति की प्राप्ति हो सकती है। कार्यक्रम का संचालन दीव्या लता ने की।

श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए आसन तक पहुंचाने में युवती नीतू कुमारी की भूमिका को सराहनीय बताया गया। इस मौके पर लीलावती देवी, भाजपा नेता सह नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा, पत्रकार अरूण कुमार, राकेश कुमार, रामाशंकर दुबे, पत्रकार अशोक कुमार, पत्रकार आलोक कुमार सिन्हा, संजय राय, शंभूनाथ सिंह एवं मंगरू सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सभागार के बाहर व अंदर शांति का माहौल बना रहा। कार्यक्रम की सुव्यवस्थित संचालन के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ। समापन पर रेणुलता एवं एस.के.चर्तुवेदी ने आगंतुक श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त की।