आगामी 9 अप्रैल को बक्सर में होगी आईएमए की बैठक।आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष करेगें शिरकत
बक्सर,विक्रांत। डुमरांव नगर के हरी जी हाता स्थित डा.यशोदेव सिंह स्मृति अस्पताल के प्रांगण में मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के बक्सर जिला इकाई के बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। इस मौके पर राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तावित ‘राइट टू हेल्थ’ योजना में प्राईवेट चिकित्सा को शामिल किए जाने की आईएमए ने नींदा करते हुए राजस्थान के चिकित्सकों द्वारा जारी हड़ताल का नैतिक सर्मथन जारी करने, उनके लड़ाई में कंधे से कंधे मिलाकर साथ खड़े रहने का निर्णय लिया गया।
वहीं आगामी 9 अप्रैल को आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा.श्याम नारायण प्रसाद के बक्सर आगमन पर गर्म जोशी के साथ स्वागत करने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियों को लेकर कई सदस्यों को दायित्व भी सौंपा गया। बैठक को आईएमए के क्लिनिक्ल सचिव डा.राजेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आईएमए से जुड़े तमाम चिकित्सक सदस्य समाज के प्रति उतरदायी है। उन्होनें वर्तमान परिवेश में जारी वायरल बीमारी के प्रति नागरिकों को सर्तक रहने की सलाह देते हुए कहा कि वायरल से उत्पन्न बीमारी से घबड़ाने की जरूरत नही है।
आईएमए ने आपात काल के दौरान सदैव जन कल्याण कार्य में अहम भूमिका निभाने का कार्य किया है। आईएमए के जिला सचिव डा.अजीत कुमार सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा राईट टू हेल्थ प्रस्ताव में प्राईवेट चिकित्सको को शामिल करना अनुचित है। उन्होनें कहा कि आगामी 9 अप्रैल को बक्सर में आईएमए के नव गठित जिला कमिटी की आयोजित बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का भाग लेना तय है। नव गठित जिला कमिटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुआंे पर विचार विर्मश किया जाएगा।
आईएमए के जिला कोषाध्यक्ष डा.आर.बी.प्रसाद ने कहा कि समाज में चिकित्सक को धरती के दुसरे भगवान का दर्जा प्राप्त है। बैठक में स्थानीय प्रख्यात चिकित्सकों मे डा.आनंद कुमार पांडेय,डा.आर.आर.प्रसाद, डा.चंद्रशेखर सिंह, डा.चंद्रमणी विमल,डा.दीपांकर श्रीज्ञान एवं डा.शैलेश कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता डा.आर.बी.प्रसाद ने किया।संचालन डा.अजीत कुमार ने की।