बक्सर/ बिफोर प्रिंट: जिले के प्रताप सागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल के प्रांगण में कल शुक्रवार 20 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्मोत्सव क्रिसमस डे के रूप में मनाई जाएगी.
इस मौके पर आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित नाटक व लघु नाटक के मंचन को लेकर तैयारियां जोरो पर है. मेथोडिस्ट अस्पताल प्रबंधन व कार्यक्रम के आयोजन समिति द्वारा प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.
इस मौके पर जिला के कई प्रशासनिक, राजनीतिक क्षेत्र के अलावा चिकित्सा जगत के नाम चीन हस्तियों ने हिस्सा लेना तय है. इस आशय की जानकारी अस्पताल अधीक्षक सह आयोजन समिति के संयोजक डा आर के सिंह ने दी है.