पहली बार में एसएससी की प्रति.परीक्षा में जे.पी.सिंह के पुत्र ने मारी बाजी
बक्सर,बीपी। डुमरांव प्रखंड के कसियां गांव की आंगनबाड़ी सेविका शोभा देवी एवं जय प्रकाश सिंह का पुत्र मनु अभिषेक ने पहली बार मे एसएससी की परीक्षा में बाजी मार ली और आयकर अधिकारी बन बैठा। युवक की इस सफलता को लेकर परिजन सहित पूरे गांव के लोग गौरवान्वित है। इस सफलता के पीछे मनु अभिषेक ने अपने मां व पिता सहित बुजुर्गो के आर्शिवाद को श्रेय बताया है।
नावानगर स्थित नवोदय विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा वर्ष 2013 व एचडी जैन कालेज आरा से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाला में सेविका पुत्र फिलवक्त शिमला स्थित महालेखागार कार्यालय में सहायक पद पर कार्यरत है।कसियां गांव के इस लाल ने प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने की तैयारियों में जुटे युवको से लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तमाम तरह के भटकाव से बचने व मिशन के तहत पढ़ाई लिखाई में मन लगाने को अपील की है।
आंगनबाड़ी सेविका शोभा देवी के पुत्र मनु अभिषेक की इस सफलता पर उनकी सहकर्मियों में किरण कुमारी रावत, पूजा कुमारी, मीना कुमारी, संजू देवी, मंजू देवी, शारदा शर्मा, लीलावती देवी के आलावे पत्रकार अरूण कुमार विक्रांत, समाजसेवी बृंदावन तिवारी, डा.नसीर अहमद, लाल जी सिंह एवं समाज सेवी शशि सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही मनु अभिषेक के प्रति आर्शिवचन प्रदान किया है।