Buxar, Before Print: डुमराँव विधायक कॉम० अजित कुमार सिंह ने डुमराँव नगर परिषद् क्षेत्र के महाजनी मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में छात्र-छात्र बिना ड्रेस न ही पढ़ने आ रहे हैं, विधालय की साफ-सफाई बिलकुल ठीक नहीं होता ह। प्रखण्ड शिक्षा अधिकारी को फोन कर व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देश दिए। विधालय में कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राएं पढ़तें हैं लेकिन उनके बैठने के लिए बेंच डेस्क की व्यवस्था नहीं है। प्रधानाध्यापक ने बताया की बेंच डेस्क के लिए विधालय के पास कोई फण्ड नहीं है न ही सरकार की तरफ से बेंच डेस्क दिया गया है। विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष केवल एक चौथाई ही बच्चे उपस्थित मिले। दूसरी पाली में बहुत काम ही बच्चे विधालय में उपस्थित रहतें हैं। जिसपे माननीय विधायक ने नाराजगी व्यक्त की और प्रधानाध्यापक को टीचर-पेरेंट्स मीटिंग कर इसमें सुधर करने का निर्देश दिया।
एमडीएम में मीनू के अनुसार चावल सब्जी एमडीएम एजेन्सी के द्वारा खाना दिया गया था। सब्जी में सदा हुआ आलू था वो भी ऐसा की बच्चे खाने से मना कर दिए, प्रधानाध्यापक ने बताया कि जब विधयालय में एमडीएम बनाया जाता था तब खाने की गुणवत्ता का हम खयाल रखते थे, लेकिन एमडीएम एजेन्सी खाने की गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखती और बच्चे कई बार खाना नहीं ही कहते हैं। उच्च अधिकारीयों से शिकायत करने के बावजूद भी एमडीएम एजेंसी पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। विधालय में बच्चों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह भी नही है। जिस पर विधायक ने जिला शिक्षा अधिकारी को फोन पर वार्ता कर कहा कि इसकी जांच कराकर कमरे तुरंत बनवाए जाए, जिससे बच्चों को बैठने की समुचित व्यवस्था हो सके।
इस दौरान कुछ लोगों ने शिक्षकों की नियमित उपस्थति न होने की शिकायत भी की। जिस पर विधायक ने जिला शिक्षा अधिकारी को फोन पर वार्ता कर कहा कि इसकी जांच कराकर कमरे तुरंत बनवाए जाए, जिससे बच्चों को बैठने की समुचित व्यवस्था हो सके। इस दौरान कुछ लोगों ने शिक्षकों की नियमित उपस्थति न होने की शिकायत भी की। जिस पर विधायक ने व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार, शिक्षिकों की नियमित उपस्थिति रहने निर्देश दिया। विद्यालय में सुविधा संबंधी कमी के संबंध में प्रस्ताव देने का कहा। ताकि कमियों को शीघ्र पूरा जा सके। मौके पर सुरेंद्र प्रसाद, निजी सहायक नासिर हसन, देवेंद्र सिंह, जीतेन्द्र कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।