डुमरांवःविधायक का दावा मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य में राज्य सरकार का योगदान

बक्सर

विधायक ने केन्द्र सरकार पर मेडिकल कालेज निर्माण मद में अब तक अंशदान राशि नहीं देने का लगाया आरोप

बक्सर/बीपी। डुमरांव के विधायक डा.अजीत कुमार सिंह ने मेडिकल कालेज सह पांच सौ बेड वाले अस्पताल के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें निर्माण कार्य एजेंसी एल एंड टी के अधिकारियों को निर्माण कार्य में जुटे कर्मचारियों के पारिश्रमिक का भुगतान समय पर करने व श्रमिकों के सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करन एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य संपन्न कराए जाने को निर्देशित किया।

हरियाणा फार्म द्वारा प्रदत 25 एकड़ भू भाग पर निर्माणाधीन मेडिकल कालेज सह अस्पताल के कार्य एजेंसी एल एंड टी के अधिकारियों का विधायक ने हौसला आफजाई की और कहा कि निर्माण कार्य में आने वाली समस्याओं के बावत उन्हें जरूर सूचित करे। आगे,डुमरांव विधायक ने मेडिकल कालेज सह अस्पताल के निर्माण मद में राज्य सरकार द्वारा आरंभिक तौर पर 5 सौ करोड़ की अंशदान राशि प्रदान करने का दावा किया है।

विधायक ने केन्द्र सरकार पर मेडिकल कालेज सह अस्पताल के निर्माण मद में अब तक किसी तरह की अंशदान राशि नहीं प्रदान करने का आरोप लगाया है। डुमरांव विधायक डा.सिंह ने बक्सर के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चैबे पर मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य का जर्बदस्ती क्रेडिट लेने का आरोप लगाया और उन्होनें दावा किया कि उनके द्वारा मेडिकल कालेज सह अस्पताल निर्माण के मामले को लेकर दो बार बिहार विधान सभा के सदन में सवाल खड़ा किया गया था।

तब जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा मेडिकल कालेज सह अस्पताल के निर्माण कार्य की शुरूआत कराई गई। विदित हो,पुराने शाहाबाद जिला की अति महत्वपूर्ण स्वास्थ योजना का डुमरांव स्थित हरियाणा फार्म के करीब 25 एकड़ भूमि पर मेडिकल कालेज सह अस्पताल का निर्माण कार्य करीब दो माह से शुरू है। निर्माण कार्य शुरू होते ही सांसद और क्षेत्रीय विधायक के बीच श्रेय लेने की होड़ सी मच गई है।

महज दो दिन पहले देर शाम अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज, सीओ अंकिता सिंह, डुमरांव बीडीओ व भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं संग केन्द्र सरकार के मंत्री सह बक्सर के सांसद अश्विनी चैबे ने मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कार्य एजेंसी एल एंड टी के अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने को आदेशित किया था। मौके पर केन्द्रीय मंत्री सह सांसद ने संबधित विभाग से निर्माण मद में अतिरिक्त राशि आवंटित कराने का निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के बीच आश्वासन दिया था। सांसद ने कहा था कि मेडिकल कालेज के निर्माण में केन्द्र सरकार सहित उनका खास योगदान है।