डुमराँव : सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुँचे विधायक..पीडित परिवार से मिलकर विधायक ने अपनी संवेदना प्रकट की.. पीड़ित परिवार को मुआवजा और पारिवारिक लाभ देने का दिया निर्देश

बक्सर

बक्सर / बीपी: डुमराँव के विभिन्न क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से डुमराँव विधायक डॉ० अजीत कुमार सिंह ने मिलकर ढांढस बढ़ाया बंधाया । इस दौरान डुमराँव विधायक के साथ डुमराँव के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री संदीप पांडेय भी मौजूद रहे । विधायक ने ठाकुर दयाल सिंह के टोला गांव निवासी राजू यादव और डुमरांव के बनहेजी डेरा निवासी आलोक कुमार और बिट्टू चौधरी के घर पहुंचकर परिजनों को घटना से उबरने का ढांढस बंधाया ।

विदित हो कि बुधवार को पहले सुबह आरा बक्सर फोरलेन पर बिलौटी चौराहे के समीप बाइक अनियंत्रित होने के कारण बनहेजी डेरा के आलोक कुमार पिता मंटू चौधरी (18 वर्ष), बिट्टू कुमार चौधरी पिता मदन चौधरी (17 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मृत्यु हो गई । वहीं बुधवार की रात नुआंव पंचायत के ठाकुर दयाल सिंह के डेरा के राजू यादव उम्र 22 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई ।

माननीय विधायक के निर्देश पर पीड़ित परिवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत ₹3000 की आर्थिक मदद की गयी । अन्य योजनाओं के तहत निर्धारित मुआवजे का शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया है । मौके पर डुमराँव विधायक के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुखिया प्रतिनिधि नुआंव पंचायत, भाकपा माले नेता कन्हैया पासवान,सुरेश राम, उप मुखिया पिंटू सिंह, पुरुषोतम, पैक्स अध्यक्ष नुआंव लक्ष्मण सिंह एवं निजी सहायक मो० नासिर हसन आदि उपस्थित थे.