डुमरांव: नगर परिषद ने चलाया मंदिरों में साफ-सफाई अभियान… अभियान में शामिल रहे कार्यपालक सहित पार्षद जनप्रतिनिधि

बक्सर

डुमरांव/ बीपी। राम जन्मभूमि अयोध्या में होने जा रहे हैं भगवान श्री राम की प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत 14 से 22 जनवरी के मध्य नगर क्षेत्र में समस्त प्रमुख मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलेगा. इसी क्रम मे मंगलवार को नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता और उप चेयरमैन विकास ठाकुर, नप कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार सहित वार्ड पार्षदों द्वारा सामूहिक रूप से नगर के विभिन्न मंदिरों में पहुंच स्वच्छ तीर्थ अभियान के बैनर तले सफाई अभियान चलाया.

चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि 14 से 21 जनवरी तक मंदिरों में होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नगर के किसी भी मंदिर अथवा धार्मिक स्थल के आसपास गंदगी नहीं रहने दी जाएगी. अयोध्या में भगवान श्री राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को होनी है.

इसे लेकर धार्मिक स्थलों व मंदिरों में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहां कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी धार्मिक स्थलों व मंदिरों की निरंतर सफाई कराई जाएगी. स्वच्छता का कार्य अपनाना है, इसे अपना धर्म बनाना है. मिलकर कदम उठाना है,

धार्मिक स्थलों को स्वच्छ बनाना है. थ्री आर माडल अपनाना है, वेस्ट से वेल्थ बनान है, का नारा दिया. मौके पर वार्ड पार्षद सोनू राय, कन्हैया कुमार इकरामुदीन, विजय कुमार उर्फ छोटू, नप के प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, कृष्णा कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.