डुमरांव : नगर परिषद का आगामी 9 जून को होगा मतदान

बक्सर

आगामी 9 मई से 17 मई तक एसडीओ के कार्यालय में जमा किया जाएगा नामांकन का पर्चा,आगामी 11 जून को होगी मतगणना

बक्सर, बीपी। निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा नगर विकास विभाग द्वारा अनुमोदित डुमरांव नगर परिषद के चुनाव से संबधित अधिसूचना जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 35 विभिन्न वार्डो को अपने दामन में समेटने वाले डुमरांव नगर परिषद का चुनाव आगामी 9 जून मतदान एवं आगामी 11 जून को मतगणना का होना तय है। नगर परिषद के चुनावी कार्यक्रम सहित अधिसूचना जारी होने की खबर देर रात तक नगर में चर्चा का बिषय बना रहा। स्थानीय नगर के हरेेक चैक व चैमुहानें पर चाय के चुस्कियों के बीच सामान्य नागरिक चर्चा करने में मशगूल पाए गए। अधिसूचना होने के बाद स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर नगर में कई माह से नित्य लगते अटकलबाजियों पर विराम लग गया।

वहीं आयोग द्वारा अधिसूचना के साथ तारीख वार पूरे कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के बाद से निर्वाचन विभाग से जुड़े कर्मियों संग अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज एवं अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज चुनावी तैयारियों की समीक्षा में देर शाम जुटे रहे। आयोग द्वारा जारी किए गए चुनावी कार्यक्रम- राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव जारी निर्वाचन कार्यक्रम में अभ्यर्थियों द्वारा आगामी 9 मई से लेकर 17 मई तक नामांकन का पर्चा पूर्वाह् 11 बजे से अपराह् 3 बजे तक अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय दाखिल किया जाएगा। पर्चा संवीक्षा की तिथि 18 मई से लेकर 20 मई तक मुर्करर की गई है। अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन का पर्चा वापसी की तिथि 21 मई से लेकर 23 मई तक तय है।

अतिंम रूप से अभ्यर्थियों की सूचि का प्रकाशन एवं उनके बीच चुनाव चिन्ह् का आवंटन 24 मई को किया जाएगा। मतदान आगामी 9 जून को समय सुबह 7 बजे से लेकर अपराह् 5 बजे तक होना तय है। मतगणना जिला मुख्यालय बक्सर में आगामी 11 जून को सुबह 8 बजे से होना सुनिश्चित है। अधिकारी का कथन- अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर नगर विकास विभाग के अनुमोदन के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना सहित चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। कुल विभिन्न 35 वार्डो वाले डुमरांव नगर परिषद के मतदान की तिथि 9 जून एवं मतगणना 11 जून को होना तय है।

स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर अनुमंडल प्रशासन स्तर पर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव संपन्न कराए जाने को प्रशासन संकल्पित है। आयोग द्वारा स्थानीय नगर निकाय चुनाव में आरक्षण के संर्दभ में गत 8 सितम्बर,22 प्रकाशित किया जा चुका है। वार्ड वार आरक्षण के संर्दभ में निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित सूचि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी के हस्ताक्षर से पूर्व में जारी किया जा चुका है।