-फ्री प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में दीव्यांग व मानसिक रोगियों की उमड़ी भीड़।
-आगामी 18 को रोटरी स्व जगदीश प्रसाद की याद में आयोजित श्रद्धाजंलि समारोह में उद्योग मंत्री शमीर महासेठ लेगें हिस्सा।
बक्सर,बिफोर प्रींट। पंजाब से चलकर डुमरांव(बिहार) में पीड़ित मानवता की सेवा करने पंहुचे संत जगदीश मुनि का जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। नगर के पुराना थाना रोड स्थित जगदीश पैलेस में रोटरी स्व.जगदीश प्रसाद की याद में आयोजित आठ दिवसीय फ्री प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में ईलाज को लेकर विभिन्न रोग से ग्रस्त रोगियों की भीड़ दुसरे दिन उमड़ी रही। शिविर में ईलाज को उमड़ी भीड़ में सर्वाधित भीड़ महिलाओं की उमड़ी रही।
रोगियों में दीव्यांग से लेकर मानसिक रोगी तक शामिल रहे। आठ दिवसीय (15 से 22 नवम्बर तक) आयोजित शिविर में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से अपराह् 4 बजे तक रोगियों का इलाज कार्य जारी है। चिकित्सा शिविर में बीते दिन मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को रोगियों की भीड़ उमड़ी रही। संत श्री मुनि द्वारा करीब 4 सौ रोगियों का न्यू हीलिंग विधि से ईलाज किया गया।
शिविर में भाग लेने पंहुचे एडीएम सह जिला लोशिनि पदाधिकारी किशोरी चौधरी एवं अनुमंडल लोशिनि पदा.धनजंय त्रिपाठी ने संत श्री मुनि द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति व न्यू हीलिंग विधि से किए जा रहे रोगियों के ईलाज की प्रशंसा की और कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति विश्वसनीय चिकित्सा पद्धति है।
जे.पी.चैरिटेबल ट्स्ट के एमटी सह पत्रकार प्रदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि संत श्री मुनि द्वारा एक दर्जन दीव्यांग व आधा दर्जन से अधिक मानसिक रोग से ग्रस्त रोगी को मिलाकर कुल 4 सौ रोगियों का ईलाज किया गया। शिविर में दिनों दिन जरूरतमंद लोगो की भीड़ बढ़ते जा रही है। पर निश्चित समय सीमा के अंदर ही संत श्री मुनि व उनके सहयोगियों द्वारा जरूरतमंदो का ईलाज किया जा रहा है।
एमटी सह पत्रकार श्री जायसवाल ने बताया कि आयोजित शिविर के दरम्यान आगामी 18 नवम्बर को रोटरी स्व.जगदीश प्रसाद की पुण्य तिथि के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में राज्य सरकार के उद्योग मंत्री शमीर महासेठ, पूर्व सांसद सह जद यू के सिनीयर नेंता वशिष्ठ नारायण सिंह, पूर्व सांसद अली अनवर एवं विधायक डा.अजीत कुमार सिंह आदि भाग लेंगे।