डुमरांव: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अग्निपथ के विरोध मे निकाला मार्च

बक्सर

बक्सर/ बीपी प्रतिनिधि: अग्निपथ योजना के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर शुक्रवार को डुमरांव शहर मे मार्च निकाला गया। मार्च अखिल भारतीय किसान महासभा, आर वाई ए और आइसा द्वारा संयुक्त रूप से निकाला गया.मार्च के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार सेना का भी निजीकरण कर ठेके पर बहाली करना चाहती है। अग्निपथ योजना उसी की कड़ी है।

चार साल बाद आपने कार्यालयों में चौकीदार के रूप में रखना चाहती है। छात्र युवा उनके इस मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देंगे। सरकार के इस तानाशाही फ़ैसले के खिलाफ़ उतरे छात्रों पर मुकदमें लाद कर उनके आंदोलन को दबाना चाह रही हैं।
वक्ताओं ने कहा की जीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है .उन्हे बिना शर्त रिहा करे। सभी मुकदमें वापस लें। अग्निपथ योजना तत्काल रद्द कर ठेके पर सेना में बहाली बंद करे। छात्रों को डराना धमकाना बंद करे।

मार्च का नेतृत्व इनौष के जिला सचिव धर्मेंद सिंह, माले नेता सह मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, किसान महासभा के रामदेव सिंह, माले नेता हरेंद्र राम, कन्हैया पासवान ने किया. मार्च में अन्य लोगो में रामलाल पासवान, राम अयोध्या, मुक्ति प्रसाद, ललन राम, ददन यादव, धर्मेंद्र सिंह, प्रभात, रासभोला, अरबिंद, एकलाख, श्यामबिहारी, गोलू, रिकू, रामध्यान सिंह, बिनोद रजक, रामलाल एवं भगवान दास आदि सहित कई लोग शामिल थे।