Buxar, Vikrant : डुमरांव नगर स्थित पुराना धर्मशाला के जर्जर भवन में चलने वाले अनुमंडलीय स्तरीय चकबंदी कार्यालय को जर्जर भवन से मुक्ति मिल गई। डीएम अमन समीर के निर्देश पर अनुमंडलीय चकबंदी कार्यालय संचालित किए जाने को नया भोजपुर स्थित पंचायत सरकार भवन में स्थानांतरित कर दिया गया। इसी क्रम में अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने बुधवार को नारियल फोड़ व फीता काटकर नए भवन में चकबंदी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौंके पर आयोजित सादे समारोह को अनुमंडलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि डीएम के पहल पर चकबंदी कार्यालय को अस्थाई तौर पर संचालित किए जाने के लिए पंचायत सरकार भवन में स्थापित किया गया है। पंचायत सरकार भवन विस्तारित डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में अवस्थित है। मौके पर नावानगर, राजपुर व बक्सर के प्रभारी चकबंदी पदाधिकारी बैंकुण्ठ शर्मा, डुमरांव,केसठ, चैगाईं एवं इटाढ़ी प्रखंड के प्रभारी चकबंदी पदाधिकारी अफजल हुसैन एवं ब्रम्हपुर, चक्की एवं सिमरी के प्रभारी त्रिवेणी प्रसाद के आलावे विभिन्न प्रखंड के चकबंदी कर्मी मौजूद थे। वहीं तीन दशक के बाद जर्जर सरकारी पुराना धर्मशाला से चकबंदी कार्यालय को स्थानांतरित किए जानें के बाद चकबंदी कार्यालय के बाबूओ सहित तमाम कर्मचारियांें के चेहरे पर खुशी के मुस्कान बिखर गए।चकबंदी कार्यालय के कर्मचारियों ने डीएम अमन समीर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जर्जर भवन से मुक्ति दिला कर जिलाधिकारी नें लोकहीत एवं जान माल के सुरक्षा की दृष्टि से सराहनीय कार्य किया है। बता दें, उधार के जर्जर डुमरांव स्थित पुराना धर्मशाला भवन में संचालन के दरम्यान कर्मचाारी व विभाग के बाबूगण किसी भी समय दुर्घटना की संभावना को लेकर चिंतित रहते थे। चकबंदी कार्यालय का मामला अखबार की सुर्खियों में आने के बाद जिलाधिकारी अमन समीर ने संज्ञान लेते हुए चकबंदी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। औचक निरीक्षण के बाद डीएम ने चकबंदी कार्यालय को अन्यत्र सुरक्षित भवन में संचालित कराने को ठान लिया। इसी बीच जिला प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन द्वारा नया भोजपुर के खाली पंचायत सरकार भवन में चकबंदी कार्यालय संचालित कराने को चिह्ति कर लिया गया।चकबंदी कार्यालय के बाबूओ सहित कर्मचारियों के लिए परिणति सुखद निकला।