बक्सर/विक्रांत। डुमरांव नगर के हरी जी हाता स्थित सीपीएस हाई सकूल के मैंदान में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ के अतिंम दिन श्रोताओं की भीड़ कथा पंडाल में उमड़ी रही।वृंदावन से आए युवा कथा वाचक पंडित रामप्रवेश सहित उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत सस्वर भजन एवं कथा सुनकर भाव-विभोर मौजूद महिला एवं पुरूष श्रोता भक्ति के सागर में देर रात तक डूबकी लगाते रहे। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से भजन-कीर्तन की आवाज से डुमरांव नगर गूंजता रहा।

श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ समापन की पूर्व संध्या बेला में प्रवचन देते हुए कथा वाचक पंडित रामप्रवेश महाराज ने कहा कि सच्चे मन से प्रभु को याद करने वाले मानव के जीवन में कष्ट नजदीक नहीं आता है। उन्होनें श्रीमद् भागवत की पात्र रूक्मिणी एवं सत्यभामा के प्रसंग को सुनाते हुए कहा कि कभी भी समाज में दो स्त्री की बात का जिक्र करते समय बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिए।
उन्होनें कहा कि जीवन के किसी भी कार्य पर विजय पाना हो तो उस कार्य को करने से पहले भगवान को जरूर याद लेना करना चाहिए। विश्वकर्मा परिवार के सौजन्य से आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ के समापन की पूर्व संध्या बेला में कथा सुनने वाले श्रोताओं की काफी भीड़ उमड़ी रही।
श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा।यज्ञ आयोजन समिति के संयोजकमंडल सदस्य रामावतार शर्मा,संतोष शर्मा,शारदा शर्मा एवं निर्मला देवी ने बताया के श्रीमद् भागवत् सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन कल शनिवार को किया जाएगा।