Dumraon: सूर्योपासना के मौके पर छठ घाटों की साफ सफाई कार्यो का विधायक ने किया निरीक्षण

बक्सर

विधायक डा.अजीत सिंह ने छठ घाटों पर श्रद्धालुओ के आने जाने वाले रास्ते को समतल कराने को नप प्रशासन को निर्देशित किया

Buxar, Before Print: डुमराँव विधायक डा.अजीत कुमार ने डुमराँव क्षेत्र के छठिया पोखरा, रानी पोखरा, भैंसहा, पुराना भोजपुर स्थित छठ घाट सहित क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस क्रम में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। विधायक ने चेताया कि लापरवाही नहीं चलेगी। छठिया पोखरा की तरह ही रानी पोखरा सहित अन्य छठ घाटों पर पक्की सीढ़ी बनवाई जाय ताकि अर्घ देने में व्रतियों को कठिनाई ना हो। छठ घाटों पर आने वाले रास्ते को समतल कराएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। नगर परिषद को निर्देश दिया कि साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था रखें। किसी भी छठ घाट में गंदगी न मिले, यह सुनिश्चित कराएं।

विधायक ने आपदा पदाधिकारी व नगर परिषद प्रशासन को बैरिकेडिंग के ऊपर खतरा का प्रतिक लाल झंडा लगाएं जाने को निर्देशित किया. उन्होंने जिन-जिन स्थानों पर ड्राप गेट लगाया जाना है, उसे कल तक ड्राप गेट लगवाना सुनिश्चित कराएं जाने पर जोर दिया। वहीं सफाई व्यवस्था में कमी देखकर नगर परिषद से जुड़े सफाई प्रभारियों को फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दिया कि वैसे छठ घाट जहां पूर्व से छठ पर्व में अर्घ्य दिया जाता है.

वहां कहीं भी गंदगी है तो 2 दिन के अंदर ही साफ-सफाई हर हाल में सुनिश्चित कराने को कहा. इस मौके पर माले के प्रखण्ड सचिव सुकर राम, वरिष्ठ राजद नेता जगनारायण सिंह, माले नेता नीरज कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, कृष्णा राम, निजी सहायक नासिर हसन, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक, निवर्तमान पार्षद बाबा यादव, सर्वेश पाण्डेय, शैलेन्द्र पासवान, मोहन जी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.