कृषि में बौद्धिक संपदा अधिकारःचुनौतियां एवं संभावनाएं बिषय पर आयोजित सेमिनार का उद्घाटन कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह करेगें….
बक्सर/विक्रांत। डुमरांव स्थित वीर कुंवर सिंह कृषि सह कृषि-अभियंत्रण कालेज के प्रांगण में दो दिवसीय गुरूवार एवं शुक्रवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। होगा। आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार सह सम्मेलन को लेकर कालेज प्रबंधन द्वारा सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
कृषि सह कृषि-अभियंत्रण कालेज प्रांगण सज-धज कर मेहमान नवाजी को तैयार हो चुका है। ‘कृषि में बौद्धिक संपदा अधिकारः चुनौतियां एवं संभावनाएं‘बिषय पर आयोजित होने वाले सेमिनार में देश के प्रख्यात वैज्ञानिको में यथा पादप किस्मों एवं किसान अधिकार प्राधिकरण, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अध्यक्ष डा.के.वी.प्रभु,पादप किस्मों एवं कृषि-किसान कल्याण मंत्रालय के निबंधक डा.टी.के.नागारत्ना, राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्म जीव ब्यूरो, उत्तर प्रदेश के निदेशक डा.हर्षबर्द्धन सिंह,भारतीय बीज विज्ञान संस्थान के अध्यक्ष डा.संजय कुमार एवं उत्तर प्रदेश पर्यावरण आयोग के अध्यक्ष डा.हरिकेश बहादुर सिंह आदि भाग लेगें।
सम्मेलन सह सेमिनार का उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार कृषि विश्व विद्यालय (सबौर) भागलपुर के कुलपति डा.अरूण कुमार करेगें।विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला के प्रगतिशील किसान रणजीत सिंह‘राणा‘ भाग लेगें। इस सेमिनार में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के सार्वजनिक एवं निजी कंपनियों द्वारा विभिन्न टेक्निकल उत्पादों एवं अभियंत्रण से जुड़ी उत्पादों से संबधित मेला (स्टाल)लगाया जाएगा।
राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन समिति के सचिव वैज्ञानिक डा.प्रकाश सिंह,समन्वयक सह कृषि कालेज के प्राचार्य डा.रियाज अहमद एवं सहयोगी सदस्य वैज्ञानिक डा.बिनोद कुमार सिंह नें संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सेमिनार में भाग लेने एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता करने को लेकर कृषि विश्व विद्यालय,सबौर भागलपुर के कुलपति डा.अरूण कुमार बुधवार को डुमरांव पंहुच चुके है।अन्य अतिथियों का आगमन जारी है।आयोजन समिति के सचिव ने बताया कि सेमिनार की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।