डा.रियाज अहमद को प्रोफेसर सह मुख्य वैज्ञानिक का कुलपति से मिला तोहफा
बक्सर,बीपी। बिहार कृषि कालेज के कुलपति डा.डी.आर.सिंह द्वारा कुल 15 कनिय वैज्ञानिकों को प्रोफेसर सह मुख्य वैज्ञानिक के रूप में प्रोन्नति प्रदान की गई है। प्रोन्नति पाने वाले कुल पंद्रह कनिय वैज्ञानिकों में डुमरांव स्थित कृषि कालेज के प्राचार्य डा.रियाज अहमद का भी नाम शामिल है। कुलपति द्वारा दी गई प्रोन्नति को चार नवम्बर वर्ष 2017 से प्रभावी बताया गया है।
कृषि कालेज के प्राचार्य को प्रोन्नति मिलने पर डा.मणीभूषण प्रसाद, डा.प्रकाश सिंह, डा. ए.के.जैन, डा.सी एस प्रभाकर, डा.एस.आर.पी.सिंह एवं डा.अखिलेश कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
प्रोन्नति पाने वाले कृषि वैज्ञानिकों में यथा डा.बिनोद कुमार, डा.दिलीप कुमार, डा.मिजानुल हक, डा.संजय कुमार, डा.संजय सहाय, डा.मनिष दत ओझा, डा.पंचम कुमार सिंह, डा.रणधीर कुमार, डा.अहमर अफताब, डा.गिरीश चंद, डा.पारस नाथ, डा.प्रवीण डाड साहेब माने, डा.अशुंमन कोहली, एवं डा.जर्नादन प्रसाद के नाम शामिल है।