डुमरांव: यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर रेल यात्री कल्याण समिति ने निकाली पदयात्रा…

बक्सर

डुमरांव स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव खटक रहा

बक्सर/ बीपी। डुमरांव स्टेशन की मुख्य मांगो को लेकर रेल यात्री कल्याण समिति ने पदयात्रा निकाली। पदयात्रा कार्यक्रम आगे चलकर डुमरांव स्टेशन पर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुधीर कुमार सिंह ने की. बाद में यात्री सुविधाओं से संबधित एक मांग पत्र डुमरांव रेलवे स्टेशन प्रबंधक को सौंपी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष मुन्ना यादव, हरेराम ठाकुर, छोटे सिंह, रामबाबू कुशवाहा, तथा कमल चौरसिया ने किया।

समिति के सदस्यों ने कहा कि रेल यात्री कल्याण समिति स्टेशन की समस्याओं के सुधार व यात्री सुविधा में बढ़ोतरी की मांग के प्रति को संकल्पित है। डुमरांव स्टेशन पर सात प्रखंडों के लाखो यात्री आश्रित है. बावजूद डुमरांव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के मूलभूत सुविधाओं का अभाव कायम है।समिति सदस्यों ने कहा कि समिति का प्रयास ही रहा कि रघुनाथपुर पैसेंजर का बक्सर तक ठहराव और काशी पटना जनशताब्दी का डुमरांव में स्टॉप मिला।

अब डुमरांव स्टेशन पर कई अन्य एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव सुनिश्चित कराने का प्रयास जारी है. पटना मथुरा का डुमरांव स्टेशन पर नियमित ठहराव के लिए समिति लगातार संघर्षरत है। समिति कि मुख्य मांगो में पैसेंजर गाड़ियों में स्पेशल के नाम पर की गई भाड़े में वृद्धि को वापस लेने, स्टेशन पर पटना कुर्ला एक्सप्रेस,

जनसाधारण एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस और पुर्वा एक्सप्रेस का ठहराव देने, कोरोना काल के पूर्व परिचालित आम जनता की एक्सप्रेस गाड़ियों यथा जनता एक्सप्रेस, अपर इंडिया एक्सप्रेस, लालकिला एक्सप्रेस का पुनः परिचालन शुरू करने सहित अन्य कई मांगे शामिल रहीं।