डुमरांवः दावत-ए-इफतार के माध्यम से राजद ने दिया मिलन- मोहब्बत का पैगाम

बक्सर

-राजद द्वारा आयोजित दावत-ए-इफतार में सर्वदलीय राजनीतिक कार्यकर्ताओ ने किया शिरकत

बक्सर/विक्रांत। डुमरांव नगर स्थित सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतिक हिंदू के घर में शहीद बाबा के मजार के पास मौजूद एक भवन में शुक्रवार की शाम राजद द्वारा दावत-ए-इफतार का आयोजन किया गया। रमजान के अतिंम जुम्मा के अवसर पर राजद के सौजन्य से आयोजित दावत-ए-इफतार में गंगा जमुनी तहजीब झलक रहा था।

इस मौंके पर सर्वदलीय राजनीतिक कार्यकर्ताओं के आलावे नगर के कई प्रबुद्ध नागरिको सहित सैकड़ो लोगो नें दावत-ए-इफतार में शिरकत किया और विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा। इसके पहले नगर में सामाजिक एकता एवं भाईचारे की भावना बरकरार रखने को लेकर कामना की गई।

इस अवसर पर मेहमान नवाजी राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुन्ना खां,राजेश कुमार एवं राजकुमार द्वारा की गई। राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि दावत-ए-इफतार के पूर्व समाज में भाईचारा एवं आपसी मिलन मोहब्बत को बढ़ावा देने की कामना की गई।

वहीं भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां की पैतृक नगर डुमरांव में आयोजित दावत-ए-इफतार में सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शरण, जनता दल यू के वरिष्ठ नेता नथुनी प्रसाद खरवार, बीरेन्द्र कुशवाहा, सेराज अंसारी, ओमप्रकाश सिंह, भाजपा नेंता रवि दुबे, राजू खरवार, कांग्रेस के श्रद्धानंद तिवारी, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, राजद के वरिष्ठ नेंता बद्री सिंह, जगनारायण सिंह, लाटू यादव, निर्मल यादव, अधिवक्ता मो.इजहार, पूर्व पार्षद काजी अशफाक आजम एवं अमरनाथ केशरी आदि ने शिरकत किया।