डुमरांव : जीविका दीदी द्वारा स्थापित ग्रामीण बाजार का डीएम के हाथो हुआ आगाज, डीएम ने जीविका दीदी को घरेलू उत्पाद का बढ़ावा दिए जाने पर दिया जोर

बक्सर

बक्सर/विक्रांत। डुमरांव नगर के स्टेशन रोड में जीविका द्वारा संपोषित व स्थापित ग्रामीण बाजार का डीएम अमन समीर के हाथो बुधवार को आगाज हुआ। डीडीसी डा.महेन्द्र पाल व बीडीओ संतोष कुमार के साथ पंहुचे डीएम ने जीविका दीदीयों द्वारा ग्रामीण बाजार में उपलब्ध कराए गए घरेलू उत्पाद सामग्रीयों सहित ग्रामीण बाजार के स्टाल पर रखे गए सामानों का मुआयना किया। वहीं डीएम अमन समीर ने ‘अनमोल जीविका संकुल स्तरीय संघ‘,नंदन से जुड़ी जीविका की दीदीयों की सराहना करते हुए निकट भविष्य में घरेलू उत्पाद को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया।

आगे, डीएम द्वारा जीविका की दीदीयों द्वारा ग्रामीण बाजार की संचालन के लिए गठित टीम की सदस्या उषा देवी, रीना देवी एवं शीला देवी की योगदान की सराहना की गई। इसके पहले डीएम ने जिला जीविका कार्यालय द्वारा डुमरांव प्रखंड के पुराना भोजपुर में स्थापित जीविका महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के गोदाम का निरीक्षण किया गया। गोदाम में रखे गए प्याज का मुआयना किया। वहां मौके पर मौजूद डीपीएम अरूण कुमार एवं बीपीएम इंद्रराज से महिला किसान उत्पाद केन्द्र के कारोबार से संबधित जानकारी हासिल की।

जीविका के डीपीएम अरूण कुमार एवं बीपीएम इंद्रराज ने बताया कि जीविका से जुड़ी 305 महिला किसानो को जोड़ा गया है। अब तक उत्पाद कंपनी द्वारा कुल 77.6 एमटी प्याज की खरीददारी की जा चुकी है। उत्पाद केन्द्र द्वारा 3140 किलो प्याज की बिक्री पटना में मौजूद जीविका माॅल ग्रीन डिलाईट की जा चुकी है। आगामी मौसम मे धान एवं गेहूं की खरीददारी किए जाने की योजना है।

‘जीविका से जुड़ी महिलाओ को रियायत दर पर मिलेगा सामान‘
सरकार के गरीबी निवारण अभियान को लेकर जीविका के जिला कार्यालय द्वारा संपोषित ग्रामीण बाजार में जीविका समूह से जुड़ी महिला सदस्यो को सामान्य बाजार की दुकानो से सश्ते दर पर हरेक सामान उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीण बाजार के स्टोर मैनेजर रजनीश कुमार ने बताया कि ग्रामीण बाजार में फिलहाल कपड़ा सामग्री छोड़कर किराना से जुड़े सामानों में हस्त निर्मित हल्दी, मसाला,सत्तू, बेसन, विभिन्न नमकीन,नमक आटा, आचार एवं मोरब्बा आदि दर्जनों सामान उपलब्ध है।