श्री मुनि के न्यू हीलिंग विधि (प्राचिप) द्वारा किए जा रहे ईलाज का राजा से लेकर रंक किश्म के लोग रहे मुनिद
Buxar, Before Print : पंजाब से बिहार की धरती डुमरांव में पहली बार निःशुल्क आयोजित प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में भाग लेने पंहुचे संत जगदीश मुनि का आगामी 22 नवम्बर को नागरिको से सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। डुमरांव नगर के पुराना थाना रोड स्थित जगदीश पैलेस के परिसर में गत 15 नवम्बर से आयोजित निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के पांचवे दिन भी विभिन्न रोग से ग्रस्त रोगियों का ईलाज संत जगदीश मुनि द्वारा जारी रहा। इसी क्रम में न्यू 108 हीलिंग विधि का इजाद करने वाले संत जगदीश मुनि को आमंत्रित कर जिला के कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। उनके ईलाज का रंक से लेकर राजा किश्म के लोग मुनिद रहे।
रोटरी स्व.जगदीश प्रसाद की याद में निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में आयोजन कर्ता जे.पी.मेमोरियल चैरिटेबल ट्स्ट के प्रबंध ट्स्टी सह पत्रकार प्रदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि पीड़ित मानव की सेवा भाव को आजीवन संकल्पित रहने वाले पंजाब के संत जगदीश मुनि डुमरांव के नागरिको से सीधा संवाद करेगें।
आगामी 22 नवम्बर को जगदीश पैलेस परिसर में सामान्य नागरिक संत श्री मुनि से विभिन्न रोग को लेकर उत्पन्न सवाल व समस्या के समाधान पर सवाल पूछे जा सकते है। संत श्री मुनि द्वारा उनके सवालो का उत्तर ही नहीं अपितु रोग के निवारण का उपाय बताएंगें। साथ ही नागरिको को विभिन्न रोगों के ईलाज की दिशा में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के विधि व गुर से अवगत कराएंगें।