डुमरांवःप्रथम दिन वार्ड 21 तक के 170 अभ्यर्थियों के पर्चा की हुई संवीक्षा हुई

बक्सर

वार्ड पार्षद के दो अभ्यर्थियों के पर्चा पर फंसा है पेंच,शेष पर्चा वैध पाए गए
मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के पर्चा की संवीक्षा 20 मई को होगी

बक्सर,बीपी। डुमरांव नगर परिषद चुनाव के नामांकन की तारीख समाप्त होते ही निर्वाचन विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के पर्चा की छटनी(संवीक्षा) का कार्य जारी है। आगामी 20 मई तक होने वाली संवीक्षा के प्रथम दिन विभिन्न 21 वार्डो क 172 अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए पर्चा की संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दरम्यान विभिन्न वार्डो के अभ्यर्थियों की भीड़ अनुमंडल कार्यालय के परिसर में लगी रही।

निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज के नेतृत्व में अनुमंडल अपर निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज, सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्रीनिवास सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी राधेश्याम सिंह एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी बृज बिहारी राम की मौजूदगी में नामांकन के पर्चा की छटनी की गई। छटनी के दरम्यान दो वार्ड के दो अभ्यर्थियों संदिग्ध पाए जाने के चलते के उनके पर्चा की संवीक्षा का कार्य अधर में रह गई।

निर्वाची पदाधिकारी द्वारा संदिग्ध अभ्यर्थी के संर्दभ में संबधित अधिकारी से विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की गई है। शुक्रवार को वार्ड संख्या 22 से लेकर वार्ड संख्या 35 तक के अभ्यर्थियों के पर्चा का संवीक्षा की जाएगी। जब कि मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के पर्चा की संवीक्षा की जाएगी। इस आशय की जानकारी अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने करते हुए बताया कि संवीक्षा का कार्य सूक्ष्म रूप से जारी है।

प्रथम दिन वार्ड संख्या 1 से लेकर 21 तक के अभ्यर्थियों की पर्चा का संवीक्षा की गई है। दो संदिग्ध अभ्यर्थी के पर्चा पर जांच चल रहा है। अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद चुनाव शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को अनुमंडल पुलिस व प्रशासन हर तरह से मुस्तैद है। चुनावी काल में आदर्श आचार संहिता को देखते हुए पुलिस द्वारा 121 अवांछनीय किश्म के व्यक्तियों के खिलाफ दफा 107 के अंर्तगत निरोधात्मक कारवाई को अनुशंसा की गई है।