डुमरांव : एसडीओ कुमार पंकज ने नवगठित नगर पंचायत ब्रम्हपुर के परिसीमन प्रारूप को नोटिस बोर्ड पर चस्पाया

बक्सर

-बक्सर जिला के दो नए नगर पंचायत ब्रम्हपुर में 13 वार्ड तो चैसा में 14 वार्डो के परिसीमन का प्रारूप तैयार,नागरिको से आपति की तिथि 11 फरवरी से 24 फरवरी है मुर्करर

बक्सर/विक्रांत।जिला के ब्रम्हपुर एवं चैसा को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान किया गया।दोनों नवगठित नगर पंचायत चैसा एवं ब्रहम्पुर के वार्डो की परिसीमन व गठन से संबधित प्रारूप का प्रकाशन किया गया।इसी कड़ी में अनुमंडल के प्रथम नवगठित ब्रम्हपुर नगर पंचायत के प्रारूप का प्रकाशन शनिवार को अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज के हाथों किया गया।

अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज द्वारा शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के नोटिश बोर्ड पर खुद वार्डो के परिसीमन व गठन का नक्शा के आलावे वार्ड वार जनसंख्या से संबधित प्रारूप को चस्पाया गया। नोटिश बोर्ड पर नवगठित ब्रम्हपुर नगर पंचायत का प्रारूप चस्पाए जाने के बाद उसे देखने को लेकर अधिवक्ताओं व सामान्य लोग उत्सुक हो उठे।

प्रारूप में 2011 के जनगणना के अनुसार नवगठित ब्रम्हपुर नगर पंचायत की आबादी 17 हजार 57 अकिंत है। वहीं वहां अनुसूचित जाति की संख्या 2781 एवं अनुसूचित जनजाति की संख्या 191 दर्शाया गया है। वहीं चैसा प्रखंड कार्यालय पर नगर पंचायत चैसा से संबधित प्रारूप का प्रकाशन किया गया। नगर पंचायत चैसा की जनगणना 2011 के अनुसार 20987 हो गई है। जब कि वार्डो की संख्या 14 दर्शाया गया है।

डुमरांव अनुमंडलाधिकारी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि ब्रम्हपुर नगर पंचायत के प्रकाशित प्रारूप के विरूद्ध नागरिको से 11 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक आपति लिया जाएगा। मूल तौर पर आपति संख्याकंन, परिसीमन एवं जनसंख्या के आलोक में स्वीकार किया जाएगा। नागरिको द्वारा आपति अनुमंडल कार्यालय अथवा प्रखंड कार्यालय में दर्ज करा सकते है। आपति दर्ज कराने का सरकारी कार्य समय तय है।

अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि नागरिको से प्राप्त आपति के आलोक में सुनवाई 13 से लेकर 26 फरवरी के बीच होना सुनिश्चित है। आगामी 26 फरवरी के बाद प्रारूप का अतिंम प्रकाशन किया जाएगा। अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का अनुपालन किया गया है।आयोग के निर्देश के बाद ही अतिंम रूप से प्रारूप् का प्रकाशन किया जाएगा।