डुमरांव: एसडीपीओ अफाक अख्तर ने छात्र छात्राओं को सफलता की दिखाई राह, कहा खुद पर करे विश्वास, एकाग्र होकर करे पढ़ाई

बक्सर

बक्सर / बीपी। डुमरांव स्थित एक निजी कोचिंग में पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने छात्र छात्राओं से रूबरू हुए और बात चीत की। मौके एसडीपीओ अफाक अख्तर ने छात्र छात्राओं के बीच उनके अनसुलझे सवालों के अलावा उनके द्वारा खड़े किए गए सवालों का उत्तर प्रदान किया.

साथ ही एसडीपीओ डुमरांव ने छात्र छात्राओं के बीच बौद्धिक रूप से प्रकाश डालते हुए सफलता के लिए लगातार संघर्ष करने व नौकरी पाने दिशा मे तैयारी करने को प्रेरित किया. एसडीपीओ अफाक अख्तर दर्जनों छात्राओं के बीच करीब दो घंटे तक मौजूद रहे। एसडीपीओ अफाक अख्तर ने कहा कि सबसे पहले छात्र छात्राओं को खुदपर विश्वास होना चाहिए।

मानव के पास जहां चाह वहां राह बनाने की क्षमता होती है. इस तथ्य को मानकर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए असंभव काम को संभव कर दिखाने की काबिलियत ही जिंदगी की सफलता का मूल मंत्र है। एलसीसी कोचिंग के संचालक प्रकाश कुमार भी मौके पर मौजूद रहें।

“एसडीपीओ ने भावुक होकर व्यक्त की संघर्ष गाथा “

एसडीपीओ अफाक अख्तर ने कहा कि मैं भी आप सब की तरह कभी एक छात्र रहा। छपरा से 12वीं की परीक्षा पास की। एक समय आया जहां मेरे पास पढ़ने को पैसे नही थी, लेकिन पिता की खेती गृहस्थी में हाथ बटांकर, ट्यूशन पढ़ाकर मैंने बीएससी की। उन्होंने बताया कि आप सब की तरह मुझे भी बारहवीं के बाद घर से कही दूसरे प्रदेश में जाकर पढ़ने का मौका नही मिला लेकिन मैने हिम्मत नही हारी। मुझे खुदपर इतना भरोसा था कि मैं किसी परीक्षा में बैठ जाता तो खुदपर भरोसा होता था कि यह मैं पास कर लूंगा। अंत्वोगत्वा सफलता हासिल की. सफलता की मूल मंत्र है एकाग्रता।