डुमरांव अंचल कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार ईटाढ़ी के सीओ को मिला
Buxar / Beforeprint: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना के सचिव द्वारा गत 30 अगस्त को अंचलाधिकारी बिहारशरीफ नांलदा संप्रति डुमरांव के अंचलाधिकारी सुनिल कुमार वर्मा को निलंबित कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अंचलाधिकारी वर्मा के निलंबन के बाद सरकारी कार्यहीत में डुमरांव अंचलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार इटाढ़ी के अंचलाधिकारी रजनीकांत को आवंटित किया गया है।
इस संबध में जिलाधिकारी द्वारा बुधवार 31 अगस्त को एक आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में जिलाधिकारी नें वित्तीय शक्ति प्रदान करते हुए प्रभारी अंचलाधिकारी को अंचल कार्यालय, डुमरांव का अविलंब प्रभार ग्रहण करने को कहा है।जानकार सूत्रों की मानें तो इटाढ़ी के अंचलाधिकारी रजनीकांत ने गुरूवार को डुमरांव अंचल का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया है।
बता दें, कार्य में लापरवाही बरते जाने के आरोप में बिहारशरीफ संप्रति डुमरंाव के अंचलाधिकारी सुनिल कुमार वर्मा को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दरम्यान उनका कार्यालय पटना प्रमंडल आयुक्त का मुख्यालय निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़े..