बक्सर/बीपी। बिहार कृषि विश्वविद्यालय की अंगीभूत व पुराने शाहाबाद जिला का अकेला कृषि कालेज के सभागार में सोमवार को सिनीयर छात्रों द्वारा समारोह आयोजित कर नए जूनियर छात्र-छात्राआंें का अभिनंदन किया गया।
सिनीयर छात्र छात्राओं द्वारा वर्ष 2023-24 के नामांकित छात्र छात्राओं का हौसला आफजाई की और पठन पाठन के सवाल पर हर संभव भाईचारे की भावना से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कठिन श्रम के बूते कृषि कालेज में डिप्लोमा पाने को दाखिला मिलता है। हरेक छात्र छात्राओं को पठन पाठन के प्रति सदैव सचेष्ट रहने की जरूरत है।
उन्होनें कहा कि वर्तमान परिवेश में राज्य सरकार द्वारा कृषि कालेज को हर तरह से संपन्न बनाया जा चुका है। शिक्षक से लेकर हरेक साधन व सुविधा कालेज परिसर में उपलब्ध कराया जा चुका है। इस हालात में एकतरफ शिक्षक शिक्षिकाआंें को पढ़ाने के प्रति गंभीर रहने की जरूरत है।
दुसरी ओर छात्र छात्राआंें को पठन पाठन के प्रति गंभीर रहने की जरूरत है। प्राचार्य ने कहा कि विकास रूपी उंचाई पर पहंुचने के लिए अनुशासन रूपी सिढ़ी का इस्तेमाल करना जरूरी है। आगे,प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो. मुकेश कुमार सिन्हा नें अभिनंदन समारोह का आयोजन करने वाले छात्र छात्राओं के प्रति साधुवाद व्यक्त की और कहा कालेज प्रबंधन सामान्य तौर पर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य एवं उनके पठन पाठन के प्रति अभिभावक की भूमिका में सदैव तैयार है।
प्रधान विज्ञानी डा.रियाज अहमद ने अभिनंदन समारोह के आयोजक सिनीयर छात्र छात्राओं की सराहना की और कहा कि कालेज परिसर में छात्र छात्राओं से पठन पाठन के प्रति रूचि बरकरार रखने की अपील की। उन्होनें कहा कि कालेज प्रबंधन प्रत्येक छात्र छात्राओं के पठन पाठन को लेकर गंभीर रहता है। उन्होनें कहा कि कृषि कालेज में दाखिला पाने वाले युवक व युवती सौभाग्यशाली है।
समारोह को शिक्षकों में यथा डा.शांति भूषण प्रसाद, डा.रणवीर सिंह, डा.सुदय प्रसाद, डा.शिव कुमार चैधरी, डा.चांदनी कुमारी एवं डा.प्रदीप कुमार आदि ने संबोधित किया। समारोह का संचालन द्वितीय वर्ष की सिनीयर छात्रा जीविका कुमारी व आशुतोष कुमार ने किया।इस मौके पर छात्र छात्राओं में विवेक कुमार, रंजन कुमार, शुभम कुमार,नीरज कुमार, प्रियांशु,पूजा कुमारी एवं श्रृष्टि कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थी।