बक्सर जिला के चैंगाई स्थित खेल मैंदान आयोजित होने वाले अध्यात्मिक शिवगुरू महोत्सव में दीदी ‘अनुनीता’ की भागीदारी तय।
बक्सर,विक्रांत। एक लंबी अवधि के बाद बक्सर जिला के चैंगाई गांव स्थित खेल मैंदान के प्रांगण में रविवार 12 फरवरी को वैश्विक शिव शिष्य परिवार के सौजन्य से शिवगुरू महोत्सव का आयोजित होना तय है। भारतीय संस्कृति में शिव के विभिन्न आयामों पर आयोजित होने वाले अध्यात्मिक शिवगुरू महोत्सव में वैश्विक शिव शिष्य परिवार के जनक हरेन्द्रानंद जी की पुत्री शिवशिष्या दीदी अनुनीता का भाग लेना तय है।
शिवगुरू महोत्सव के आयोजन को लेकर वैश्विक शिव शिष्य परिवार के जिला प्रमुख सतीश कुमार के नेतृत्व में शिवशिष्य परिवार से जुड़े सदस्यों द्वारा प्रचार प्रसार जोर शोर से जारी है। महोत्सव को लेकर चैंगाई, मुरार, नावानगर, अंसारी, केसठ, बसदेवा, मलियाबाग, डुमरांव, सिमरी,बक्सर एवं ब्रम्हपुर में शिवशिष्य परिवार के सदस्यों के बीच उत्साह का आलम कायम है।
आयोजन समिति के संयोजक सतीश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, बलिया एवं गोरखपुर जिला के सैकड़ों की संख्या में शिव शिष्य परिवार का जत्था कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुका है। रविवार को सुबह 10.30 बजे से अपराह् 3.30 बजे तक आयोजित शिव महोत्सव कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति में शिव की उपस्थिति की झलक आस्थावानों से पता लग जाएगा।