बक्सर/बीपी/ शाहाबाद प्रक्षेत्र के जाने मानें राजनीतिक शख्सियत सत्यनारायण प्रसाद का आज शनिवार को श्राद्धकर्म संपन्न हो गया। उनके श्राद्धकर्म में जिले के जाने मानें राजनीतिक दिग्गजों के अलावा सैकड़ो प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया। मौके पर दिवंगत की, आत्मा की शांति को लेकर सामान्य तौर पर लोगों ने उनके तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और परम पिता परमेश्वर से कामना की।
इस अवसर पर पूर्व सांसद नागेन्द्र ओझा, पूर्व संासद तेजनारायण सिंह, विधायक डा.अजीत कुमार सिंह, जिला पार्षद केदार यादव, समाजसेवी प्रदीप शरण,श्रद्धानंद तिवारी,शम्मी अख्तर, अमर नाथ केशरी,श्याम जी गुप्ता,पत्रकार अरूण विक्रांत, दशरथ विद्यार्थी, ओमप्रकाश सिंह,शमीम मंसूरी, शिवशकर सिंह, अधिवक्ता ओमदेव सिंह, वार्ड पार्षद गुलाम सरवर, अनिल तिवारी, सुनिल कुमार एवं शिक्षक कमलेश सिंह आदि सहित सैकड़ों की संख्या में सामान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
बता दें, एक ही दल सीपीआई का जीवन भर दामन पकड़ कर राजनीति करने वाले सत्यनारायण प्रसाद मानव मूल्यों को संजानेे वाले व गरीबांें के मसीहा के रूप में विख्यात थे। उन्होनें अपने करीब 70 सालों के राजनीतिक जीवन में कई झझांवतों को पार करते हुए क्षेत्र के विकास व नागरिकों की समस्या को लेकर जीवन के अतिंम क्षण तक संर्घष करते रहे।
स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी थे। उन्हें डुमरंाव विधान सभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ने का मौका मिला था। पर अपने निकटत्तम प्रत्याशी सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रहे सरदार हरिहर सिंह से महज बारह सौ मत के अंतर से चुनाव हार गए थे।
बावजूद वे जीवन भर राजनीतिक दंगल में एक कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में डंटे रहे। जीवन के चैथे पड़ाव में आने के बाद खास तौर डुमरांव नगर के नागरिकों के मूलभूत सुविधा दिलानें, व्याप्त समस्या के समाधान एवं विकास के सवाल को लेकर सर्वदलीय टीम तैयार कर लड़ाई लड़ना शुरू कर दिया। स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण करने वाले सत्यनारायण प्रसाद द्वारा अर्जित ज्ञान व अनुभव को लेकर सभी दलों के जिला स्तरीय नेता व कार्यकर्ता सम्मान देने से नहीं चूकते थे।