सोसाईटी के कोषाध्यक्ष पर वरीय अधिकारियों के साथ र्दुव्यवहार का आरोप
Buxar,Beforeprint : रेडक्रास सोसाईटी की जिला उप शाखा की डुमरांव के छठिया पोखरा स्थित कार्यालय में सोसाईटी के सदस्यों की एक बैठक आहूत की गई। इस मौके पर रेडक्रास सोसाईटी की जिला उप शाखा डुमरांव के कोषाध्यक्ष उमेश गुप्ता पर वरीय अधिकारियों के साथ कथित र्दुव्यवहार करने के आरोप में उनके खिलाफ नींदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही कोषाध्यक्ष गुप्ता द्वारा संपादित किए जाने वाले सभी कार्य उनके जबाब आने तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में राजेश्वर सिंह, महेन्द्र सिंह, बंशीधर मिश्रा, डा.बी.एल.प्रवीण, डा.अजय कुमार सिंह, रघुनाथ मिश्रा, दीपक कुमार, राजीव रंजन सिंह, सुरेन्द्र राय, मनीष कुमार शशि, बिमलेश कुमार, मोहन प्रसाद चैधरी एवं शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता उर्फ मोहन गुप्ता आदि मौजूद थे। रेडक्रास सोसाईटी के सचिव डा.बालेश्वर सिंह नें बताया कि गत 29 अक्टूबर की घटना से रेडक्रास सोसाईटी की उपशाखा डुमरांव से कोई लेना देना नहीं है।
गुप्ता द्वारा किया गया कार्य उनका व्यक्तिगत आचरण है। जबाब आने तक श्री गुप्ता सोसाईटी का कोई कार्य संपादित नहीं करेगें। दुसरी ओर रेडक्रास सोसाईटी के कोषाध्यक्ष उमेश गुप्ता ने कहा कि सोसाईटी द्वारा पारित नींदा प्रस्ताव के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। गुप्ता ने बताया कि उन्हे अभी तक कोई कारण पृच्छा नहीं मिली है। साथ ही उन्होनें किसी वरीय अधिकारियों के साथ र्दुव्यवहार किए जाने के आरोप पर अनभिज्ञता व्यक्त की।
यह भी पढ़े..