डुमरांव : सूबे का एकलौता ग्राम गोकूल योजना पर धन के अभाव का लगा ग्रहण

बक्सर

-पशुपालन विभाग के निदेशक विजय प्रकाश मीणा ने निर्माणाधीन गोकूल ग्राम योजना एवं पशुपालन विद्यालय का किया निरीक्षण

बक्सर,बिफोर प्रींट। पशुपालन विभाग के निदेशक सह कंफेड का प्रभारी प्रबंध निदेशक विजय प्रकाश मीणा नें डुमरांव स्थित पशुपालन विद्यालय, सूबे का एकलौता निर्माणाधीन गोकूल ग्राम योजना एवं मवेशी अस्पताल का निरीक्षण किया। सबसे पहले पशुपालन विभाग के निदेशक विजय प्रकाश मीणा नें मवेशी अस्पपताल के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के काम काज में कमी पाकर वहां एक कर्मी सहित पशु चिकित्सक पर निदेशक श्री मीणा विफर पड़े और चेतावनी भरे लहजे में काम काज में सुधार लाने को निर्देशित किया। इसी क्रम में पशुपालन विद्यालय के सभागार में जिला पशुपालन पदाधिकारी सुनिल कुमार एवं विभिन्न प्रखंडो के पशु चिकित्सा पदाधिकारी संग पशुपालन निदेशक श्री मीणा ने समीक्षात्मक बैठक की।

बैठक के दरम्यान निदेशक श्री मीणा द्वारा प्रखंड वार मवेशियों के बीच जारी टीकाकरण व टीकाकरण संबधी भुगतान की अद्यतन जानकारी ली। टीकाकरण कार्य के भुगतान में अनावश्यक विलंब व भाउचर की उपलब्धता में विलंब पर जिला पशुपालन पदाधिकारी के प्रति असंतोष व्यक्त किया। बाद में पशुपालन विद्यालय के मुख्य अनुदेशक डा.फतेहूज्जमा के साथ ‘मैत्री‘ योजना के तहत का जारी प्रशिक्षण कार्य का जायजा लेते हुए पशुपालन निदेशक ने प्रशिक्षणार्थियों से प्राप्त प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की।

उन्होनें पशुपालन विद्यालय में चल रहे मैत्री प्रशिक्षण कार्य को संतोषप्रद बताया। वहीं निदेशक श्री मीणा नें गोकूल ग्राम योजना के तहत नव निर्मित शेडो का जायजा लिया। मौंके पर पत्रकारो के प्रश्नोतर में पशुपालन विभाग के निदेशक विजय प्रकाश मीणा नें बताया कि फंड के अभाव में गोकूल ग्राम योजना का कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। उन्होनें बताया कि केन्द्र सरकार से राशि के आंवटन पाने के लिए विभागीय स्तर पर पत्राचार किया गया है। राशि उपलब्ध होने के साथ ही गोकूल ग्राम योजना आरंभ कर दिया जाएगा। शुरूआत में दो सौ देशी गायों के संरक्षण व संबर्द्धन की योजना है।

आगे निदेशक श्री मीणा नें डुमरांव नगर में मवेशी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के अभाव की जानकारी होने पर आश्चर्य व्यक्त किया और उन्होनें बहुत जल्द की मवेशी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र की स्थापना किए जाने की बातंे कही। इस मौंके पर परियोजना निदेशक डा.राम विलास पासवान, क्षेत्रीय निदेशक डा.सब्बर अली, सहायक निदेशक सूचना प्रसार डा.रमेश कुमार सिंह, मैत्री प्रभारी डा.राकेश कुमार,डा.कोर्णाक कुणाल, प्रशिक्षक डा.दिनेश कुमार सिंह,डा.सिकंदर यादव, डा.प्रकाश कुमार चैधरी एवं डा.अनिल कुमार जायसवाल(चैसा) आदि मौजूद थे।