Dumraon : अनुमंडल स्तरीय युवा महोत्सव में अनुराग कला केन्द्र के छात्र व छात्राओ का रहा जलवा

बक्सर

आगामी 6 दिसम्बर को जिला स्तर पर नगर भवन बक्सर में युवा महोत्सव प्रतियोगिता का होगा आयोजन।

Buxar, Before Print: आगामी 6 दिसम्बर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव के पहले कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से डुमरांव नगर भवन के प्रांगण में अनुमंडल स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जवाहर नवोदय विद्यालय व राज हाई स्कूल के कई शिक्षक संग एसडीओ कुमार पंकज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राज्य सहभागिता को लेकर कलाकारो के चयन के लिए जिला एवं अनुमंडल स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिला में विभिन्न विधा के सफल मेधावी कलाकारो को राज्य स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव प्रतियोगिता में शरीक किया जाता है।

उन्होनें बताया कि अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न विधा के सफल कलाकारों को आगामी 6 दिसम्बर को नगर भवन बक्सर में आयोजित होने वाले जिला युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। तत्पश्चात शुरू कार्यक्रम में अनुमंडल के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय से जुड़े विभिन्न विधा में शास्त्रीय संगीत, लोकगीत, बांसुरी वादन, हारमोनियम वादन, नृत्य, संगीत एवं सामूहिक गीत व सामूहिक नृत्य के मेधावी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। वहीं विधावार कलाकारो का चयन किया गया।

युवा महोत्सव के निर्णायक मंडल में शिक्षक रविरंजन चैबे, ब्रजेश कुमार एवं संजय मुखर्जी की देख रेख में आयोजित प्रतियोगिता के दरम्यान अनुराग संगीत कला केन्द्र एवं जवाहर नवोदय विद्यालय से जुड़े विभिन्न विधा के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत संगीत से नगर भवन गूंजता रहा। युवा महोत्सव प्रतियोगिता में सामूहिक लोकगीत में अनुराग कला केन्द्र से जुड़ी रेत्तक एंड ग्रुप प्रथम, सोनाली एंड ग्रुप द्वितीय, जवाहर नवोदय विद्यालय की श्रुति एंड ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार शास्त्रीय गायन में महारानी उषा रानी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा डीम्पल कुमारी प्रथम, केम्ब्रीज स्कूल के छात्र अनुप कुमार द्वितीय एवं अनुराग संगीत कला केन्द्र के छात्र सतीश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सामूहिक लोक नृत्य में अनुराग संगीत कला केन्द्र की रेत्तक एंड ग्रुप ने प्रथम,जवाहर नवोदय विद्यालय की श्रुति एंड ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नाटक मंचन (रोल प्ले) में जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम अव्वल रहा। वहीं हारमोनियम सुगम वादन में मो शाहीद प्रथम, गीटार में रशीद प्रथम एवं बांसुरी वादन में अनुराग कला केन्द्र के छात्र प्रींस कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षक अनुराग मिश्रा के संयोजकत्व में आयोजित प्रतियोगिता क दरम्यान निर्णायक की भूमिका शिक्षक रविरंजन चैबे, शिक्षक संजय मुखर्जी एवं शिक्षक ब्रजेश कुमार ने निभाई। महोत्सव मंच का संचालन राज हाई स्कूल के शिक्षक सह नगर परिषद डुमरांव के ब्रांड एम्बेसडर अनुराग मिश्रा ने किया।