डुमरांवःप्रभार ग्रहण करते डा.संदीप मवेशियों के चारें व दाना को स्थायी व्यवस्था में जुटे

बक्सर

हरियाणा फार्म में डा.संदीप की थ्री इन वन के तौर पर प्रतिनियुक्ति

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बक्सर,बीपी। डुमरांव स्थित प्रदेश का एकलौता पशुपालन विद्यालय के प्रभारी डा.संदीप कुमार गुप्ता ने पशु प्रजनन प्रक्षेत्र हरियाणा फार्म का प्रभार ग्रहण कर लिया। नए प्रभारी बनते ही डा.संदीप ने गौशाला में मौजूद मवेशियों के चारें व दाना की हालात का निरीक्षण किया। मौके पर गौशाला में सफाई व्यवस्था रखने को लेकर संबधित कर्मचारियों को निर्देशित किया। बाद में फार्म के प्रभारी प्रबंधक द्वारा बेजुबान मवेशियों के लिए चारंे व दाना की स्थाई व्यवस्था के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी करते हुए अखबार में निविदा प्रकाशन के लिए संबधित विभाग को खत भेजा।

थ्री वन के तौर पर कार्यरत प्रभारी प्रबंधक ने बताया कि अस्थाई तौर पर गर्मी के मौसम में सबसे पहले बेजुबान मवेशियों के चारें व दाना की व्यवस्था हो चुकी है। गोदाम में चारा की आपूर्ति हो चुकी है। दाना भी आ चुका है। बता दें गत दिनों हरियाणा फार्म में मौजूद मवेशियों के लिए चारे व दाना का संकट संबधित ‘दैनिक जागरण’ अखबार में प्रकाशित खबर पर बक्सर के डीएम अशुं अग्रवाल ने संज्ञान लिया था। डीएम के संज्ञान पर त्वरित कारवाई करते हुए पशुपालन विभाग के सौजन्य से मवेशियों के लिए चारें व दाना की अस्थाई व्यवस्था की गई।