डुमरांवः मेथोलिक इसाई समुदाय ने प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु को किया नमन्

बक्सर

मेथोडिस्ट अस्पताल में क्रिसमस डे पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित।केथोलिक इसाई समुदाय नें माता मरियम के माध्यम से प्रभु यीशु को किया याद

Buxar, Vikrant: क्रिसमस डे पर इसाई समुदाय से जुड़े मेथोलिक इसाई समुदाय ने प्रभु यीशु मसीह को किया नमन्। वहीं केथोलिक इसाई समुदाय के लोगों ने माता मरियम के माध्यम से प्रभु यीशु परमेश्वर को याद किया। इसी क्रम में क्रिसमस डे पर सुबह प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल के प्रांगण में मौजूद मेथोलिक चर्च में फादर रेव्रन अरबिंद सिंह के नेतृत्व में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मेथोलिक चर्च में प्रभु यीशु के समक्ष आयोजित प्रार्थना सभा में अस्पताल अधीक्षक डा.आर.के.सिंह, चिकित्सक डा.सुनिता कुमारी सिंह, प्रबंधक विजय कुमार सिंह उर्फ कुन्नु सिंह, डा.रंजन कुमार, प्रदीप कुमार धारी, डा.रंजन कुमार, डा.सत्यम कुमार, डा.मनीष कुमार एवं डा.दीपक कुमार सहित मेथोलिक परिवार की महिलाओं व बच्चे बच्चियों नें भाग लिया और प्रभु यीशु मसीह को नमन कर नव वर्ष के मंगलमय को लेकर कामना की। साथ ही एक दुसरे को हैप्पी क्रिसमस बोल कर खुशी का इजहार किया।

वहीं मेथोडिस्ट अस्पताल के प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राॅक डांस ग्रुप के सदस्यों के आलावे जी टीवी व स्टार टीवी के बाल कलाकार चिराग श्रीवास्तव एवं अभिषेक कुमार के उम्दा ने गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रोता व दर्शक ताली बजाने पर विवश रहे। मौंके पर जनता दल यू के वरिष्ठ नेंता व पूर्व मंत्री अजीत चैधरी, डुमरांव विधायक डा.अजीत कुमार सिंह, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैंन राज रौशन, जिला पार्षद बंटी शाही, भाजपा नेंता व पूर्व जिला पार्षद जीतेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया हरेन्द्र सिंह, मनोज प्रताप सिंह, लक्ष्मण सिंह यादव, राजद नेंता जगनारायण सिंह, संजय सिंह, विकास कुमार सिंह सहित कार्यक्रम के सहयोगी सदस्य मार्कण्डेय सिंह, इफतेखार अहमद एवं अजय राय आदि मौजूद थे।

दुसरी ओर क्रिसमस डे पर पुराना भोजपुर के संत जोसफ बालिका उच्च विद्यालय के परिसर स्थित मौजूद चर्च में केथोलिक इसाई समुदाय से जुड़े सदस्यों द्वारा माता मरियम की याद में विशेष प्रार्थना की गई। फादर फ्रासिंस के नेतृत्व में आयोजित विशेष प्रार्थना कार्यक्रम में केथोलिक इसाई समुदाय के सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया और माता मरियम को नमन किया।

केथोलिक फादर फ्रांसिस ने बताया कि केथोलिक इसाई परिवार के सदस्यों द्वारा माता मरियम के माध्यम से परम पिता परमेश्वर प्रभु यीशु को याद किया जाता है। उन्होनें बताया कि माता मरियम के माध्यम से परम पिता परमेश्वर को याद करने की परंपरा मेथोलिक परिवार में अब तक जारी है। मेरी वार्ड के पास अवस्थित माता मरियम की प्रतिमा के समक्ष पूजा व प्रार्थना को लेकर महिलाओं सहित बच्चे-बच्चियों की भीड़ देर शाम तक लगी रही।