Dumraon: नगर परिषद नें दीपावली व छठ पर्व पर व्यापक सफाई को बनाई कार्य योजना

बक्सर

डेंगू एवं चिकोनिया से बचाव को लेकर आज से डुमरांव नगर में कीटनाशक दवा का छीड़काव जारी। नागरिको के बीच डेंगू व चिकोनियां से सावधानी व सर्तकता को उदघोषणा का कार्य जारी।

Buxar, BeforePrint: डीएम अमन समीर द्वारा दीपावली व छठ पूजा के मौंके पर नगर परिषद क्षेत्र की साफ सफाई के आलावे तालाबों की सफाई करने को निर्देश जारी किया है। इसी क्रम में डुमरांव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा डुमरांव नगर परिषद के विभिन्न 35 वार्डो के नाली-गली सहित कुल 18 तालाबों की साफ सफाई के आलावे तालाबों के आस पास रौशनी का प्रबंध करने को लेकर योजना बनाई गई है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि खास तौर पर आस्था का त्योहार भगवान सूर्योपासना के मौंके पर तालाबों के आस पास बिशेष साफ सफाई कराने की बनाई गई योजना के मद्देनज़र निरीक्षण का कार्य जारी है। उन्होनें बताया कि शनिवार को अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय के निकट मौजूद तालाब व उसके आस पास के क्षेत्र का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है।

कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार नें बताया के त्योहार के अवसर पर साफ सफाई कार्य के कार्यान्वयन व क्रियान्वयन को नगर विकास विभाग से भी निर्देश प्राप्त हुआ है। नप कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि डीएम अमन समीर द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय में बैठक बुलाई गई थी। मौंके पर डीएम द्वारा दीपावली एवं छठ पूजा के मौंके पर सफाई का पुख्ता इंतजाम करने को दिशा निर्देश दी गई है। डीएम के आदेश व निर्देश का अनुपालन किया जाएगा।

डेंगू व चिकोनियां से बचाव को कीटनाशक दवा का छीड़काव जारी
डेंगू के बढ़ते प्रभाव को निरस्त करने के लिए डुमरांव नगर परिषद प्रशासन के सौजन्य से शनिवार से कीटनाशक दवा के छीड़काव व नागरिको के बीच सर्तकता के संदेश वाहक वाहन का आगाज किया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा मातहतों संग शनिवार को कीटनाशक छीड़काव के लिए तैयार किए गए कर्मीयों को दिशा निर्देश देते हुए रवाना किया गया। वहीं डेंगू व चिकोनिया से नागरिको के बचाव व सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ विभाग द्वारा जारी संदेश को हर गली में बसे नागरिको के बीच पंहुचानें के लिए संदेश वाहन को कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा रवाना किया गया। डेंगू व चिकोनियां से सावधानी व सर्तकता बरते जाने संबधी चस्पाए गए पोस्टर व ध्वनि विस्तार यंत्र से लैश वाहन को नगर परिषद क्षेत्र में विदा किया गया। इस मौके पर प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, मुमताज अंसारी एवं ब्रजेन्द्र राय आदि मौजूद थे। डुमरांव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन नागरिको के स्वास्थ की सुरक्षा व बचाव के प्रति सचेष्ट है।