डुमरांवःबौद्ध धम्म परपंरा के तहत शादी के बंधन में जुड़े युगल जोड़ी…शादी में भारतीय संविधान की पुस्तक व डा.अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की गई…

बक्सर

बक्सर/बीपी। उस्ताद बिस्मिल्ला खां की जन्म स्थली डुमरांव नगर में लग्न के अवसर पर शादी के मौके पर शहनाई की आवाज सुनाई पड़ रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को डुमरांव नगर के दक्षिण टोला के चंदन पासवान की पुत्री निहारिका की शादी बौद्ध परपंरा के अनुसार भोजपुर जिला के कारनामेपुर गांव के निवासी युवक गुडु कुमार के साथ संपन्न हुई।

बौद्ध परंपरा के अनुसार आयोजित शादी समारोह के बीच बौद्ध भीक्षु गुरू भंते जी, मुखिया निर्मल यादव, सुशील कुमार प्रसाद,सुदर्शन यादव, मंजीत कुमार,राजेश कुमार के अलावा नाग संस्कृति बुद्ध विहार चैरिटेबल ट्रस्ट तथागत नगर अध्यक्ष भंते जी विमल कीर्ती आदि मौजूद थे।

शादी समारोह के बीच बौद्ध परंपरा के वाहकों द्वारा शादी के बंधन में बंधने वाले युगल जोड़ी को भारतीय संविधान की पुस्तक एवं डा. अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की गई और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की गई।

बौद्ध धम्म के अनुयायी सुशील कुमार प्रसाद व मुखिया निर्मल यादव ने बताया कि शादी समारोह को देखने व निकट से समझने वाले लोगों की भीड़ भी जुटी रही। उन्होनें ने बताया कि डा.अंबेडकर के जयघोष के बीच वर पक्ष के लोग यानि बाराती वधु पक्ष के द्वार पर पहुंचे। वहां फूलों का माला पहनाकर बारातियों का स्वागत किया गया। शादी की रश्म बौद्ध धम्म के अनुसार संपन्न कराई गई।